Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में कोविड़ के लिए 100 बेड के अस्थायी अस्पताल और वेंटिलेटर के लिए लिखा पत्र।


लोनी में कोविड़ के लिए 100 बेड के अस्थायी अस्पताल और वेंटिलेटर के लिए लिखा पत्र

24x7 गाजियाबाद न्यूज़- प्रमोद गर्ग

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी से लोनी के लिए मांगा 100 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल और वेंटिलेटर, कहा कोविड जांच केंद्र बढ़ाने एवं रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की उपलब्धता करें सुनिश्चित, दिल्ली से सटे होने के कारण लोनी में हालात खराब होने की जताई आशंका।


गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखकर लोनी की 18 लाख आबादी के लिए कॉरोना महामारी से निपटने के लिए 100 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल और 50 वेंटिलेटर बेड की मांग की है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि लगातार लोनी के लोगों का दिन-रात फ़ोन आ रहा है जिन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद भटकना पड़ रहा है। हमारी टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है लेकिन स्थिति और खराब हो सकती है क्योंकि लोनी दिल्ली से सटा हुआ है और दिल्ली की स्थिति भयावह है। ऐसे में सही समय पर कदम नहीं उठाए गए तो लोनी में संक्रमण अनियंत्रित हो सकता है।

यह भी पढ़े:- सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट करने से बचें नहीं तो होगी कार्यवाही SDM लोनी

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिया लोनी की बड़ी आबादी का हवाला, कहा समय रहते नहीं उठाए कदम तो बिगड़ सकते है हालात:


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में लिखा है कि लोनी विधानसभा में देश की सबसे बड़ी नगरपालिका परिषद् समेत 18 लाख से अधिक की आबादी निवास करती है। दिल्ली से सटे होने के कारण लोनी में कॅरोना संक्रमण की संभावना अधिक है। कई हृदयविदारक मामले एवं ऐसी सूचना आ रही है जिसमें लोनी के मरीजों को कॅरोना के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पत्रांक संख्या 631/कोविड/2021 के अनुसार कोविड मरीजों के समुचित उपचार हेतु चयनित 28 अस्पतालों में एक भी लोनी का अस्पताल नहीं होना लोनी में कॅरोना के खिलाफ प्रशासन की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह है। इससे क्षेत्र में कॅरोना संक्रमण अनियंत्रित होने की भी प्रबल संभावना है। 


विधायक ने पत्र में लिखा है कि लोनी की 18 लाख आबादी और दिल्ली से संक्रमण आने की प्रबल संभावना को ध्यान में रखते हुए लोनी में स्थानीय कोविड मरीजों के समुचित उपचार एवं देखभाल हेतु तत्काल 100 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल, अस्थायी आइसोलेशन वार्ड एवं 50 वेंटीलेटर मशीनयुक्त बेड प्रदान करने का कष्ट करें। लोनी में कोविड जांच केंद्र पर लोगों की बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोविड जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार मेडिकल ऑक्सीजन एवं जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन/फेबीफ्लू टेबलेट की निर्बाध आपूर्ति एवं स्टाॅक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करवाने का कष्ट करें जिससे कॅरोना महामारी के समय में लोनी के देवतुल्य नागरिकों के प्राणों की रक्षा हो सकें और लोगों के बीच से भय के माहौल को खत्म किया जा सकें। विधायक ने कार्रवाई से 24 घंटे के अंदर  अवगत कराने के लिए कहा है। साथ ही विधायक ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएमओ गाजियाबाद और लोनी एसडीएम को भी प्रतिलिपि प्रेषित किया है।

close