लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के राहुल गार्डन में बुधवार रात 2:30 बजे एक मकान में आग लगने से फैली सनसनी।
देखिए वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बुधवार देर रात्रि एक मकान में आग लगने से सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नगदी एवं लाखों का माल जलकर खाक हुआ।
राहुल गार्डन कॉलोनी में परसुराम गोस्वामी पुत्र जयचंद गोस्वामी अपने पत्नी चांदनी, 11 वर्षीय बेटी प्रिया, 9 वर्षीय बेटा प्रिंस व 7 वर्षीय प्रियांशु के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते है। नीचे वो एक दुकान भी चलाते है। बुधवार रात्रि 2:30 बजे उनके मकान में आग लग गई। जिसपर सुबह 5:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें:- लोनी का उमेश अपने साथियों के साथ मिल जापानी कंपनियों से कर चुका है करोड़ों की ठगी
पीड़ित परशुराम 45 पुत्र जयचंद गोस्वामी ने बताया कि वो अपने मकान में ऊपरी मंजिल पर परिजनों के साथ सोये हुए थे, अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। उसने बच्चों एवं पत्नी के साथ दूसरी मंजिल से पड़ोस के रास्ते निकल कर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने बताया अगर 15 मिनट देरी हो जाती तो किसी के प्राण नहीं बचते। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है पीड़ित ने बैटरी रिक्शा दुकान का समस्त सामान ₹13000 नगद एवं लगभग कई लाख के नुकसान की आशंका जताई है। पीड़ित का सब कुछ जलकर खाक हो गया है।