ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
24x7 गाजियाबाद न्यूज़-Ghaziabad news
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार जिला अस्पताल एम एम जी बजरिया कट से के पास से एक शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 6 ऑक्सीफ्लो मीटर बरामद हुए हैं।
प्रभारी कोतवाली नगर संदीप कुमार ने बताया कि शनिवार द्वारा ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वालों की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल बजरिया कट के पास से एक अहतिर अभियुक्त फहद पुत्र सलीम निवासी ओखला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आइल पास से 6 ऑक्सीफ्लो मीटर के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त पहने बताया कि आसपास सर्जिकल की दुकानों से सस्ते दामों पर फ्लोमीटर खरीद कर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जरूरतमंदों को 15 से ₹20 हज़ार में बेचा करता था।

