पति ने साले संग मिलकर की पत्नी की हत्या गिरफ्तार
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस ने 13 मई को गांव बयाना में एक महिला की हत्या कांड में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।
मसूरी थाना क्षेत्र के गांव बयाना में बुधवार को राजकुमारी उर्फ सीमा नाम की महिला की हत्या हो गई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान मृतका का पति खुद थाने पहुंचा और कहने लगा कि किसी ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने इस पूरे मामले में शक हुआ और महिला का पति ही पूरे मामले में संदिग्ध पाया गया। जिसके बाद उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अपने साले के साथ मिलकर फावड़े से वार कर राजकुमारी की हत्या की है।
देखिए संबंधित वीडियो 👆
पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि 13 मई को गांव बयाना के लोगों ने थाना मसूरी पुलिस को एक महिला की हत्या सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। इसी दौरान महिला का पति दीपक पुत्र हरिराम निवासी इन्द्रगढ़ी मसूरी खुद थाने पहुंचा और जाकर उसने अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी। पूरे मामले में महिला के पति के द्वारा दिए गए बयान संदिग्ध नजर आए। तो उसे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी राजकुमारी उर्फ सीमा की हत्या उसके भाई कृष्ण पुत्र स्वर्गीय रोहतास निवासी बयाना के साथ मिलकर की है।
पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही राजकुमारी उर्फ सीमा अपने मायके रह रही थी और वह भी अपनी पत्नी के साथ यहाँ रह रहा था। दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। दीपक ने बताया कि उसने अपने साले कृष्ण के साथ मिलकर राजकुमारी की हत्या करने की योजना बनाई और 13 मई को फावड़े से उसकी हत्या कर दी गई। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी पति दीपक और कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फावड़ा भी बरामद कर लिया है जिस फावड़े सेे राजकुमारी की हत्या की गई थी।

