जावली गांव में आइसोलेशन सेंटर की मांग। Demand for isolation center in Jawli village
लोनी क्षेत्र के जावली गांव में कई लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है आरोप है कि गांव में मौतों का तांडव देखने के बावजूद अधिकारी ने गांव को सैनिटाइज नहीं कराया है। लोगों ने आइसोलेशन सेंटर खुलवाने की मांग की है।
13 हजार की आबादी वाले जावली गांव में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। अधिवक्ता महकार कसाना ने बताया कि 1 माह के दौरान कई लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है गांव में कई लोग अब भी संक्रमित हो सकते हैं। अधिकारी हालांकि मेडिकल किट वितरित कर उपचार करा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने गांव को सैनिटाइज नहीं कराया है।
इस दौरान उनके साथ उपस्थित पूर्व प्रधान वेद प्रकाश उर्फ पप्पू, देवेंद्र मुखिया, स्वामी, नईम खान वीरेंद्र कसाना, वीरू भगत जी, लीलू पंडित, कमल कसाना, महाराज सिंह तवर, संजू सेन, आदि लोगों ने गांव में फैले संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन कराने की मांग की है साथ ही गांव में आइसोलेशन सेंटर खुलवाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला का कहना है कि गांव के सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की जानकारी ली जा रही है।



