Loni में चालू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, प्रतिदिन 650 सिलेंडर भरने की है क्षमता Oxygen plant prevalant in Loni, capacity to fill 650 cylinders per day
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
स्थानीय विधायक, लोनी के लिए लेकर आए ‘संजीवनी’, लिक्विड मिलने से ट्रोनिका सिटी में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, विधायक ने कहा तीसरी लहर के लिए भी तैयार है लोनी
गुरूवार का दिन लोनी की जनता के लिए कॅरोना काल में एक बड़ी राहत लेकर आया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास से लोनी के ट्रोनिका सिटी स्थित महीनों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट में देर रात लिक्विड टैंक पहुंचने से ऑक्सीजन रिफलिंग का काम शुरू हो गया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधिवत प्लांट का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में अब लोनी आत्मनिर्भर बन गया है और हम तीसरी वेव के लिए भी तैयार है। इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह, भाजपा नेता पं ललित शर्मा सहित स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहा।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर प्रयास हुआ सफल, इस तरह शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने भी निभाई अहम भूमिका
कॅरोना महामारी के समय में जहां हर तरफ स्थिति दम तोड़ रही थी वहीं दूसरी तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर क्षेत्र में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे थे। विधायक ने सबसे पहले लोनी के अस्पतालों के लिए स्वंय ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए हरिद्वार के भेल प्लांट से निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की। कार्यालय से निशुल्क जरूरतमंदों को ऑक्सीजन रिफलिंग करवाकर घर-घर पहुंचाए। इस बीच स्थिति सामान्य करने के लिए विधायक ने ट्रोनिका सिटी में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को निजी स्तर पर शुरू करने की कोशिश शुरू की। एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला से सभी विकल्पों पर बात की। स्वंय निरीक्षण किया। संचालक से आवश्यक जरूरतों को समझने के बाद इंजीनियर और मजदूर मंगाए गए
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में धू धू कर जल उठी 3 फैक्टरिया, ड्रमों के धमाकों से मची भगदड़।
सभी तैयारियों को पूरा करने के बाद विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वर्चुअल बैठक में ऑक्सीजन प्लांट के लिए लिक्विड की मांग की। इस दौरान जिला स्तर के अधिकारियों से टकराव भी हुआ, लेकिन बुधवार को मेरठ कमिश्नर के साथ बैठक में विधायक ने मजबूती से लिक्विड उपलब्ध करवाने की मांग की। जिसे 10 घंटे के अंदर की स्वीकृत किया गया और देर रात ऑक्सीजन लिक्विड लेकर पहला टैंकर लोनी पहुंचा। विधायक के अथक प्रयास से लोनी को ‘संजीवनी’ रूपी ऑक्सीजन लिक्विड मिला जिससे अब लोनी समेत आस-पास के क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी। क्षेत्र के सभी कोविड अस्पताल, सीएचसी और अन्य जरूरतमंद लोगों को भी ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार, कहा तीसरे लहर के लिए भी तैयार है लोनीः
विधिवत तरीके से ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, शासन-प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि संकट की घड़ी में यह प्लांट ऑक्सीजन आपूर्ति के मामले में लोनी को आत्मनिर्भर बनाएगा। वहीं विधायक ने मेरठ कमिश्नर, एसडीएम शुभांगी शुक्ला, स्थानीय अधिकारियों का भी धन्यवाद किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद आज लोनी के लिए यह खुशखबरी है। यह हमारे लिए संजीवनी है अब लोनी में ऑक्सीजन की किल्लत हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। 50 बेड का सीएचसी कोविड अस्पताल भी अब चालू हो जाएगा। साथ ही अन्य कोविड अस्पतालों को भी ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि हम पहले भी वैकल्पिक प्रबंध करवा रहे थे लेकिन प्लांट शुरू होने से लोनी अब कॅरोना की तीसरी लहर के लिए भी तैयार हो चुका है। भाजपा कार्यकर्ता और विधायक हेल्प डेस्क के अतिरिक्त कई स्वंयसेवी संगठन जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहे है। स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर से लगा हुआ है जिसके नतीजे सामने आ रहे है लोनी में कॅरोना के कुछ दिल्ली से आए मामले समाप्ति की ओर है और वायरल का प्रकोप भी समाप्त हो रहा है। वैक्सीनेशन का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। अगले कुछ दिनों में लोनी में स्थिति सामान्य होगी और पुनः लोनी कॅरोना के खिलाफ पिछली बार की तरह सबसे पहले लड़ाई जीतेगी, इसका मुझे पुर्ण विश्वास है।
वहीं उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने कहा कि बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए स्थानीय विधायक निरंतर प्रयासरत रहें। मेरठ मंडलायुक्त के साथ विधायक की बैठक के बाद प्लांट को देर रात लिक्विड उपलब्ध करवाया गया। प्लांट के शुरू होने के बाद लोनी समेत आस-पास के क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा और स्थिति सामान्य होने में मदद मिलेगी।
ट्रोनिका सिटी ऑक्सीजन प्लांट लोनी के साथ आस-पास के क्षेत्रों के लिए भी साबित होगा संजीवनीः
प्लांट के संचालक श्यामलाल जैन ने बताया कि सबसे पहले हम स्थानीय विधायक का धन्यवाद करते है जिन्होंने दिन-रात एक करके प्लांट को शुरू करवाया है। ट्रोनिका सिटी ऑक्सीजन प्लांट प्रतिदिन 650 से अधिक सिलेंडर रिफलिंग की क्षमता रखता है, जो लोनी को ऑक्सीजन स्पलाई के अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद और दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों के लिए भी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में सक्षम है। गैस रिफलिंग के लिए जरूरतमंदों को मरीज की कोरोना रिपोर्ट या डाॅक्टर का पर्चा, आधार कार्ड के साथ-साथ रिफलिंग के लिए आने वाले व्यक्ति को भी अपना आधार कार्ड लाना होगा।





