Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

तय समय के बाद भी होटल संचालक परोस रहा था खाना, FiR दर्ज।


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
नगर पालिका परिषद खोड़ा के अंतर्गत लोकप्रिय विहार में होटल संचालक तय समय के बाद भी होटल खोलकर लोगों को खाना परोस रहा था। पुलिस पहुंची तो खाना खा रहे करीब एक दर्जन से अधिक लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने कोविड महामारी अधिनियम के तहत संचालक पर रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना खोड़ा प्रभारी मो. असलम ने बताया कि तय समय के बाद क्षेत्र में दुकान खुलने की सूचना पर पुलिस गश्त कर रही है। इस दौरान लोकप्रिय विहार खोड़ा में मोबिन होटल खोलकर लोगों को बाहर खाना खिला रहा था। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोग खाना खा रहे थे। 
हालांकि पुलिस को देखकर वह सभी भाग खड़े हुए। जबकि होटल पर केवल पैकिंग की अनुमति है। बैठाकर खाना खिलाने पर प्रतिबंध है। इस पर होटल संचालक मोबिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

2 दिनो में इन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई


  • नीतिखंड तीन में डेयरी खोलकर भीड़ जुटाने पर एफआईआर
  • खोड़ा में निर्धारित समय के बाद भी चाऊमीन की लगाई ठेली, रिपोर्ट दर्ज।
  • महाराजपुर में कपड़े की दुकान खोलने पर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट।
  • साहिबाबाद के पाइप मार्केट के पास मुर्गों की दुकान खोलने पर एफआईआर।
  • कौशांबी में निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुली मिलने पर रिपोर्ट
close