Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में ब्लैक फंगस का मामला आया सामने।


लोनी में ब्लैक फंगस का मामला आया सामने।
प्रतीकात्मक चित्र

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद के लोनी में भी शनिवार को ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल में हुई एमआरआई जांच में महिला मरीज में बीमारी का पता चला। मरीज को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है। मरीज की रैपिड जांच में कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

लोनी के शांति नगर स्थित एक हॉस्पिटल में शनिवार सुबह लोनी में रहने वाली एक महिला मरीज निमोनिया का इलाज कराने आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। रिपोर्ट दिखाने के बाद महिला का इलाज शुरू किया, तो महिला अपनी आंखों में दर्द बता रही थी। 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला का MRI कराया गया, जिसमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। महिला के परिजनों ने उसे दिल्ली एम्स अस्पताल में रेफर कराया है। इससे पहले गाजियाबाद में काला फंगस के पांच मरीज मिले थे। जिनका इलाज चला था।
close