वार्ड 37 पार्षद जरूरतमंद को बांट रहे हैं कोरोना मेडिसिन किट व वेपोराइज़र मशीन
पार्षद सरदार सिंह भाटी कोरोना वायरस को मात देकर पॉजिटिव से नेगेटिव होकर आए है तब से निरंतरण कर रहे है जनता की सेवा निशुल्क कोरोना किट और वेपोराइजर भाप वाली मशीन जरुरतमंदो को कर रहे है वितरण।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
वार्ड 37 शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद नगर निगम गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह ने शनिवार को जरुरतमंदो के लिए निशुल्क कोरोना किट, वेपोराइज़र भाप वाली मशीने मंगवाकर 300 जरूरतमंद लोगो को दी।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मे अपने कार्यालय शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद से निशुल्क कोरोना किट, भाप लेने की मशीन जरुरतमंदो को दे रहे है। पार्षद ने बताया जब वो और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित थे तो सभी ने अपने घर पर ही रहकर इन्ही दवाइयां प्रयोग किया था जिनका अब वो वितरण कर रहे है और वेपोलाइज़र मशीन से दिन मे 3 बार पानी की भाप ली। इसलिए जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस के लक्षण है उन्हें उनके कार्यालय पर यह दवाईया और भाप की मशीन निशुल्क दी जा रही है। साथ ही उन्होंने अभी से अपील करते हुए कहा कि दवाईया लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य के लिए निस्वार्थ 40 से 50 व्यक्तिओ की टीम कार्य कर रही। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्त्ता, आर डब्लू ए के पदाधिकारीगण, समाज के लोग एवम भाजपा कार्यकर्त्ता है, जो जरुरतमंदो को घर घर कोरोना किट वेपोलाइज़र मशीन पंहुचा रहे है। सहयोग करने वाले कालीचरण पहलवान, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कैलाश यादव, संजय, हरीश, मुकेश यादव, अशोक, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, रॉक, रवि हिंदुस्तानी, मोनू सेंगर, हरीश, डी के पचोड़ी, सुदीप शर्मा, रामजीवन सिंह, धान सिंह, सोनू चौधरी, अरुण चौधरी, नन्दलाल शर्मा, राहुल, आदि अन्य कार्यकर्त्ता सेवाभाव से जनता की सेवा मे लगे हुए है। जिस हेतु उन्होंने सभी जो आप सभी इस आपदा मे निस्वार्थ सेवा के लिए सहयोग कर रहे है क् धन्यवाद दिया।

