अस्पताल भर्ती मरीज के लिए यदि स्वजनों से सिलेंडर मंगवाते हैं तो यहां करें शिकायत
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
यदि मरीज अस्पताल में भर्ती है तो ऑक्सीजन लेने के लिए आप न दौड़िए। ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए जिले में नोडल अधिकारी बनाए गए नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई अस्पताल प्रबंधन भर्ती मरीज के लिए ऑक्सीजन लाने का दबाव बनाकर दौड़ा रहा है तो उसके खिलाफ कंट्रोल रूम में शिकायत करें। ऐसे अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि, अस्पतालों में भर्ती मरीज के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करने की जिम्मेदारी अस्पताल की है। वहां समय पर ऑक्सीजन पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
ऑक्सीजन ब्लैक में भी खरीदनी पड़ रही कई बार
दरअसल, अस्पताल में भर्ती मरीज को हम ऑक्सीजन नहीं दे सकते हैं। आप मरीज के तीमारदार हैं, खुद ऑक्सीजन लेकर आइए। इस तरह का दबाव कई कोविड अस्पताल के प्रबंधन द्वारा मरीजों के तीमारदाराें पर बनाया जा रहा है। मरीज की जान बच सके, इसके लिए तीमारदार पहले सिलेंडर का इंतजाम करने फिर सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाने के लिए दौड़ते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार ऑक्सीजन ब्लैक में भी खरीदनी पड़ती है। लोग ठगी का भी शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
यहां कर सकते हैं शिकायत
जनपद में अस्पतालों में भर्ती मरीज के लिए अगर रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन खत्म होने की बात कहकर कोई आपको दौड़ाए तो आप इसकी जानकारी एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के नंबर 0120- 2829040, 2965799, 2965758,2965798, 2965757 या वाटसएप नंबर 8826797248 पर कर सकते हैं।
ऑक्सीजन प्लांटों पर बिगड़ रही व्यवस्था
दरअसल, अस्पतालों द्वारा मरीजों के तीमारदारों को ऑक्सीजन के लिए दौड़ाने पर व्यवस्था बिगड़ रही है। लोहा मंडी के पास स्थित मैसर्स तारणहार गैसेज प्लांट पर होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों के साथ अस्पतालों में भर्ती तीमारदार के लोग भी पहुंच रहे हैं, ऐसे में वहां भीड़ हो जाती है। ऑक्सीजन न मिलने पर लाेगों को जिले के बाहर दिल्ली, नोएडा, मुजफ्फरनगर तक चक्कर काटना पड़ रहा है।
