Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जावली के जंगल में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा 

Illegal liquor caught in Jawli forest, 


जावली के जंगल में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

24x7 गाजियाबाद न्यूज़- प्रमोद गर्ग
साहिबाबाद के थाना टीला मोड़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 70 लीटर अवैध कच्ची शराब का जखीरा और उसको बनाने वाले उपकरण बरामद किए है इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

टीला मोड़ थाना पुलिस में शनिवार रात गश्त के दौरान देवेंद्र सिंह पुत्र बुधराम एवं गुलाब पुत्र लीलू निवासी जावली को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर तीन प्लास्टिक कैन 70 लीटर कच्ची शराब 7 ड्रम 1 किलो यूरिया खाद एक मोटरसाइकिल एवं अन्य उपकरण बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि को जावली गांव के जंगल से अवैध रूप से यूरिया मिश्रित शराब बना भट्टे के गरीब मजदूरों को बेचकर लाभ कमाते थे
थाना प्रभारी चौधरी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग एवं गश्त के दौरान देवेंद्र सिंह एवं गुलाब निवासी जावली को तीन प्लास्टिक कैन 70 लीटर कच्ची शराब 7 ड्रम 1 किलो यूरिया खाद एक मोटरसाइकिल एवं अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया थाना प्रभारी ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
close