Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कोरोना के चलते पूरा परिवार तबाह, 2 मासूम बच्चियां हो गई अनाथ। 

Corona devastated the entire family, 2 innocent girls became orphans

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

जनपद गाजियाबाद में कोरोना ने एक घर को पूरी तरह से तबाह कर दिया। जिससे दो बच्ची अनाथ हो गई। पूरा परिवार हरा-भरा था, लेकिन इस परिवार की खुशियां पर कोरोना की नजर लग गई। एक-एक कर सबको छीन लिया। दोनों बच्चियों के सिर से माता-पिता का साया हट गया। यह मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक पंचशील वेलिंगटन का है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक  पंचशील  वेलिंगटन  सोसाइटी  में रहने वाले राजकुमार राठी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोसाइटी में हर दूसरे-तीसरे दिन एक व्यक्ति की मौत हो रही है। अभी तक 10-12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के टावर-2 फ्लैट नंबर 205 में पिछले कई सालों से दुर्गेश प्रसाद अपनी पत्नी, बेटे, पुत्रवधू और पोतियों के साथ रहते थे। पहले दादा फिर पिता, इसके बाद दादी और मां की मौत हो गई।

उन्होंने बताया  की दुर्गेश प्रसाद की 27 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई थी। उस वक्त बेटा अश्वनी और बहू निर्मला शारदा हॉस्पीटल में भर्ती हुए थे। कुछ दिनों बाद अश्वनी की भी अस्पताल में मौत हो गई। कुछ घंटे बाद दुर्गेश प्रसाद की पत्नी संतोष कुमारी का भी निधन हो गया। इसके बाद निर्मला की भी मौत हो गई। काफी लंबे से समय से शारदा हॉस्पिटल में निर्मला का इलाज चल रहा था। 

उन्होंने दाह संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 112 पर एंबुलेंस के लिए काफी फोन किया, लेकिन सरकार की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई। बाद में प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था कर उनका दाह संस्कार कराया गया। फिलहाल दो बच्चे हैं जिनकी आयु लगभग 6 वर्ष और दूसरे की लगभग 8 वर्ष है इन दोनो बच्चियों को लोकल विस्तार किया भेजा हुआ है।
देखिए वीडियो कैसे पुलिस ने किया श्मशान घाट से कफन चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश 👇


close