Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अस्पताल में एडमिट संक्रमित पति-पत्नी की थी मैरिज एनिवर्सरी, स्टाफ ने किया सेलिब्रेट।


अस्पताल में एडमिट संक्रमित पति-पत्नी की थी मैरिज एनिवर्सरी, स्टाफ ने किया सेलिब्रेट।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों का हौंसला बढ़ानें के लिए अस्पताल प्रबंधन ने संक्रमित रोगी Patient गजेंद्र चौधरी की 21वीं वैवाहिक वर्षगांठ Marriage Anniversary मनाई। इस दौरान बाकायदा आईसीयू ICU Ward में ही केक काटा गया और अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों ने सेलिब्रेट किया।


गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित स्पर्श मेडिकेयर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अमिताभ सिन्हा ने बताया कि इंदिरापुरम इलाके में ही रहने वाले 47 वर्षीय गजेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी दोनों ही संक्रमित हो गए थे। एक मई को दोनों अस्पताल में भर्ती हुए थे उनकी पत्नी स्वस्थ होकर घर जा चुकी हैं जबकि गजेंद्र चौधरी का अभी भी उपचार चल रहा है। 

अस्पताल प्रबंधन ने किया आयोजन

डॉ अमिताभ सिन्हा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रविवार को गजेंद्र चौधरी की 21 वीं शादी की सालगिरह है, तो उन्होंने केक मंगाकर आईसीयू में ही गजेंद्र चौधरी से केक कटवाया और उनकी वर्षगांठ को मौजूद स्टाफ और अन्य 15 मरीजों ने सेलिब्रेट करते हुए उन्हें बधाइयां दी।

भावुक हुए गजेंद्र

अस्पताल प्रबंधन की ओर से आयाेजित इस कार्यक्रम को देखकर गजेंद्र चौधरी बेहद भावुक हो गए। इतना ही नहीं उन्हें देखकर स्टाफ के लोग भी भावुक हुए और प्रभु से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। 

डॉ अमिताभ सिन्हा ने बताया कि संक्रमित मरीजों को कोरोना को हराने के लिए सबसे ज्यादा हौंसला और इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम होने के बाद मरीज की इच्छा शक्ति भी बढ़ती है और उसका हौसला भी बढ़ता है। दवा के साथ-साथ यह दोनों बेहद जरूरी हैं। 

उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। दवा के साथ-साथ हौंसला और इच्छाशक्ति मजबूत करने की जरूरत है।

देखिए वीडियो कैसे पुलिस ने किया श्मशान घाट से कफन चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश 👇


close