Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

Loni में पकड़ी 1 लाख 15 हज़ार की अवैध शराब


Loni में पकड़ी 1 लाख 15 हज़ार की अवैध शराब

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

लॉकडाउन के चलते बड़े पैमाने पर तस्करी कर लाई जा रही शराब दिल्ली में खपाने की तैयारी है। शराब तस्कर भी इसके लिए सक्रिय हो गए हैं। लोनी पुलिस ने सोमवार सुबह को चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को तस्करी की अवैध शराब समेत दबोच लिया। उनकी कार से 1500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। यह शराब दिल्ली इलाके में लॉक डाउन के चलते दिल्ली, यूपी में शराब की दुकान बंद होने के कारण महंगे दामों में खपाने के लिए लाई जा रही थी।


लोनी पुलिस ने सोमवार बंथला फ्लाईओवर के पास प्रातः 6:50 बजे चेकिंग के दौरान एक इको कार में 2 अभियुक्तों को तस्करी की अवैध शराब समेत दबोच लिया। उनकी कार से 30 पेटी अवैध शराब (1500 पव्वे) बरामद की है। यह शराब दिल्ली इलाके में लॉक डाउन के चलते दिल्ली, यूपी में शराब की दुकान बंद होने के कारण महंगे दामों में खपाने के लिए लाई जा रही थी। 

Loni में पकड़ी 1 लाख 15 हज़ार की अवैध शराब


1 लाख 15 हज़ार रुपये की कीमत की अवैध शराब।

कोतवाली प्रभारी ओ.पी. सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनु उर्फ अनूप पुत्र जिले सिंह निवासी नंद नगरी दिल्ली एवं पवन शर्मा पुत्र जगत निवासी बुध विहार दिल्ली को बंथला फ्लाईओवर के पास एक इको कार संख्या DL8CAU 4341 में लाई जा रही 30 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 15 हज़ार रुपये है। इस संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पकड़े गए आरोपितों क्या आपराधिक इतिहास के बारे में दिल्ली पुलिस से जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें:- कोरोना के चलते पूरा परिवार तबाह, 2 मासूम बच्चियां हो गई अनाथ।

लाभ कमाने के उद्देश्य से लाई गई थी अवैध शराब।

उन्होंने बताया आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बरामद शराब को वह हरियाणा से दिल्ली लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लॉकडाउन के चलते हैं शराब की दुकानें बंद होने के कारण दिल्ली में महंगे दामों पर बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य लाई जा रही थी।

close