Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रंगीन एक्स-रे व CRP जांच प्राथमिक जांच है-डॉ दीपक बैसोया Color X-ray and CRP test is the primary test to detect corona infection - Dr. Deepak Basoya


कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रंगीन एक्स-रे व CRP जांच प्राथमिक जांच है-डॉ दीपक बैसोया

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

कोरोना संक्रमण, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रंगीन एक्स-रे व CRP जांच प्राथमिक जांच है।


यह कहना वरिष्ठ कार्डियॉरेस्पिरेट्री भौतिक चिकित्सा डॉ दीपक बैसोया का है। जिनका लोनी में डॉक्टर बैसोया एमएस लाल रंगीन एक्स-रे सेंटर है और वहाँ कोरोना सस्पेक्टेड या संक्रमित मरीजों के लिए राहत -छाती का रंगीन एक्सरे जांच 70% की छूट भी दे रहे है। उन्होंने बताया कि रंगीन एक्स-रे व CRP जांच कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए प्राथमिक जांच है। हल्के लक्षण आने पर जैसे बुखार, सर दर्द गले में खराश, हाथ पैरों में दर्द, आदि। यह जांच कराई जाए तो कोरोना का शुरुआती दौर में ही पता चल जाएगा और इलाज कराने में और मरीज को जल्दी स्वस्थ होने में आसानी होगी।


लोनी विधायक ने निरीक्षण कर खुद का करवाया रंगीन एक्सरे।

लोनी से स्थानीय विधायक ने सोमवार को डॉ बैसोया के एक्सरे सेंटर पर जाकर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए खुद भी अपना छाती का एक्सरे करा अपनी जांच कराई। साथ ही इस वैश्विक आपदा के काल में डॉक्टर बैसोया के लोनी की जनता को रंगीन एक्स-रे में 70% छूट एवं निशुल्क परामर्श वाले कार्य को सराहा। 

यह भी पढ़ें:- कोरोना के चलते पूरा परिवार तबाह, 2 मासूम बच्चियां हो गई अनाथ।

डॉ बैसोया ने बताया की कई बार मरीज को हल्के लक्षणों का कुछ खास पता नहीं चलता ऐसे ही स्थिति में जब मरीज को  निम्नलिखित  लक्षण आए जैसे सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना, खांसी होना, बलगम आना, इत्यादि तो तुरंत छाती का एक्सरे, सीआरपी जांच अन्य जांचें चिकित्सक की सलाह अनुसार तुरंत करानी चाहिए और चिकित्सक अनुसार इलाज शुरू कर देना चाहिए।

close