Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी पुलिस ने फर्जी एनजीओ बनाकर ठगी करने वाले गैंग किया खुलासा। 


देखिए संबंधित वीडियो 👆

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़

कोतवाली की इकराम नगर कॉलोनी में रविवार रात दो महिला समेत चार लोगों ने खुद को मानवाधिकार एनजीओ का सदस्य बताकर एक स्टोर संचालक से 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित की सूचना पर चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।


क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि लोनी कस्बा पुलिस चौकी के पास अक्षय मेडिकल है। स्टोर संचालक ने पुलिस को तहरीर दी कि रविवार रात दो महिला और दो पुरुष उनकी दुकान पर आए। सभी अपने आप को मानवाधिकार एनजीओ के सदस्य बता रहे थे।
इस दौरान सभी लोग दुकान की वीडियो बनाने लगे। स्टोर संचालक ने पूछताछ की तो उन्होंने संचालक द्वारा प्रतिबंधित दवाई देने की बात कही। आरोपी स्टोर संचालक पर कार्रवाई की बात कह कर दबाव बनाने लगे। इस दौरान एक आरोपी ने सभी वीडियो डिलिट करने और कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही। 

आरोपितों ने बदले में संचालक से 50 हजार रुपये की मांग की। पैसे देने पर सभी ने वापस जाने की बात कही। इस पर स्टोर संचालक को शक हुआ। स्टोर संचालक ने आसपास के कुछ लोगों को बुला लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। लोनी क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि स्टोर संचालक की शिकायत पर आरोपियों को जेल भेज दिया है। 
close