मदन भैया पूर्व विधायक ने जावली में 10 बेड के आइसोलोशन सेंटर का किया उद्घाटन।
देखिए सबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
Follow Us on Youtube 👇
लोनी: लोनी विधानसभा क्षेत्र ग्राम जावली में सभी ग्राम वासियों की सहमति व सहयोग से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जावली के डॉ. अंबेडकर समुदाय भवन में 10 बेड़ का आइसोलेशन वार्ड शुरू किया गया। जिसमे ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक मदन भैया ने किया।
उद्घाटन के दौरान मदन भैया ने बताया कि आज वैक्सीनेशन की उपलब्धता होनी थी परंतु किसी कारणवश वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई जो आने वाले दिनों में जल्द उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना बीमारी को लेकर सावधानी के साथ साथ पैनिक नही होना चाहिए, ड़र नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें वो लोग ठीक भी करने है, यदि हम डर का माहौल उत्पन्न करेंगे तो समाज मे गलत मैसेज जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूरा देश इस आपदा को झेल रहा है। इस दौरान हमें सुरक्षा और सहयोग के साथ सेवादारों की भी जरूरत है। उन्होंने बताया कि निजी तौर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था स्थापित की है, इसमें सरकार का भी सहयोग रहा है। इस वक्त सभी लोग अपनी क्षमता अनुसार बीमारी को दूर करने के लिए प्रयासरत है।
ग्राम प्रधान प्रीति कसाना पति नरेंद्र कसाना(निन्दर) ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा स्थापित सेंटर पर डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे। यहाँ सभी प्रकार की टेबलेट एवं दवाइयां आइसोलेशन सेंटर में उपलब्ध है। यहां पर 10 बेड के साथ ऑक्सीजन गैस की भी व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले दो दिन में वैक्सिंग टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
वही आसपास के ग्रामवासियों ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्य को हर गांव में होना चाहिए जिससे कि इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर वर्तमान ग्राम प्रधान पति नरेंद्र, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसाना, सुखबीर कसाना, गौरव कसाना एडवोकेट, मोहित कसाना, पूर्व प्रधान वेदप्रकाश उर्फ पप्पू, सोराज कसाना, वीरेंद्र मास्टर, देवेंद्र कसाना, सुनील कसाना, सुंदर त्यागी, जित्ते कसाना, निखिल कसाना, कपिल कसाना, अभिषेक, सुशील कसाना, हर्ष, ऋतिक, सुमित मुखिया, तुषार कसाना(जनसेवक), राहुल कसाना, आदि लोग मौजूद रहे।
करवाएं अपने घर दुकान को सेनीटाइज करवाना वह भी कम दामों में तो अभी बुक करें 👇 or call us on 7303223309