Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

Loni में फंदे पर लटका मिला युवक का शव।


Loni में फंदे पर लटका मिला युवक का शव।

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
बॉर्डर थाना क्षेत्र के करावल नगर रोड स्थित जोहरीपुर एनक्लेव कॉलोनी में सोमवार सुबह युवक का शव छत पर लगे पंखे के कुंडे से लटका मिला। पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन से संपर्क करने का प्रयास में है।

मूल रूप से पंजाब का रहने वाला 35 वर्षीय गौतम बॉर्डर क्षेत्र की जोहरीपुर एनक्लेव कॉलोनी में किराए पर रहता था। सुबह करीब 10:00 बजे तक गौतम को कमरे से बाहर ना निकलने पर पड़ोसियों ने अंदर झांक कर देखा तो उसका शव पंखे के कमरे से लटका दिखाई दिया। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि मृतक लंबे समय से लोनी में किराए पर रहता था वह मजदूरी कर जीवन यापन करता था उसके पास मोबाइल नहीं था।
close