वार्ड 70 में मुख्य बाजार में किया सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
साहिबाबाद।। विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 70 मे कोरोना की महामारी को देखते हुए काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिला उपाध्यक्ष सोनू बंसल और महानगर उपाध्यक्ष ठाकुर अभिजीत सिंह ने रविवार को अपनी संपूर्ण टीम के योद्धाओं के साथ मुख्य के बाजारों को सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण करने की शुरुआत की।
काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के द्वारा इस कार्य का वार्ड 70 के व्यापारियों ने आभार प्रकट किया और टीम के योद्धाओं को सहयोग किया। जिला उपाध्यक्ष सोनू बंसल का कहना है कि वह पिछले 25 दिनों से गरीबों की मदद करने में लगे हुए हैं और साथ ही साथ पशु जानवर की भी बढ़ चढ़कर मदद कर रहे हैं।
उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा गाजियाबाद के महामंत्री आशीष बंसल, केसरिया फाउंडेशन महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर और भाजपा युवा नेता प्रशांत ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा गरीब परिवारों तक मदद पहुंचाने का काम किया। इससे पहले इन्होंने कोरोना पीड़ितों के लिए किचन खुलवा कर दो टाइम का खाना उनके घर पर पहुंचाने का काम किया था। इस मुहिम मे मंडल महामंत्री केशव सक्सेना, दीपक शर्मा, नितेश कुमार, आदि योद्धा मौजूद रहे।