लोनी में सेवा ही संगठन के तहत राहगीरों को जागरूक कर मास्क और सेनिटाइजर किया वितरण
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
'सेवा ही संगठन' के तहत क्षेत्रीय विधायक ने कॉरोना संक्रमण को लेकर राहगीरों को किया जागरूक, सैकड़ों लोगों को वितरित किये मास्क और सेनिटाइजर, कहा लोनी है कॉरोना मुक्त।
रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्राम गनोली, सिरोली और चिरोड़ी बाजार में राहगीरों और ठेला-पटरी वालों को 'सेवा ही संगठन अभियान' के तहत मास्क और सेनिटाइजर वितरित कर कॉरोना और वायरल फीवर से बचाव के लिए जागरूक भी किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि लोनी देहात में संक्रमण के मद्देनजर लगातार सभी गांवों में मास लेवल पर कॉरोना की जांच की जा रही है जिसमें पॉजिटिव दर शून्य पाया गया है।
लोनी में मास लेवल पर किया जा रहा है कोविड टेस्ट, कॉरोना मुक्त हुई है लोनी-नंदकिशोर गुर्जर:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्र की भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर चलाये जा रहे 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत लोनी देहात के गनोली, सिरोली और चिरोड़ी बाजार में सैकड़ों राहगीरों को मास्क और सेनिटाइजर वितेइट किये। इस दौरान विधायक ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को जागरूक कर उन्हें कॉरोना और वायरल से बचने के नुस्खे भी बताएं। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत मास्क, सेनिटाइजर, जरूरतमंदों को भोजन, ब्लड कैंप आदि का आयोजन लोनी में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे है क्योंकि आंशिक लॉकडाउन के कारण स्थिति विपरीत हुई है लेकिन हमारा लक्ष्य ही 'अंत्योदय से भारत उदय' है जिसके तहत अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्तियो को चिन्हित कर उन्हें सशक्त बनाया जाए, उनकी मदद की जाए। गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संगठन भी इसमें हमारी मदद कर रहे है।
साथ ही विधायक ने बताया कि लोनी देहात में प्रतिदिन मास लेवल पर कोविड टेस्ट के लिए हर गांव में कैम्प लगाए जा रहे है। टेस्ट के नतीजे लोनी के लिए सुखद है क्योंकि अभी तक पोसिटिव दर शून्य है। प्राथमिक स्वास्थ्य एवं उपकेंद्रो की स्थिति दुरुस्त करने के लिए ब्लॉक को निर्देश दिए गए है। लोनी में रहने वाले और कार्यरत हर एक परिवार की चिंता हमारी टीम और भाजपा कार्यकर्ता कर रहे है जिसके कारण कॉरोना लोनी से खत्म हो चुका है।