Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में हुई 1 करोड़ की लूट का जल्द होगा खुलासा:-ADG मेरठ जोन रजीव सब्बरवाल।



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। ट्रानिका सिटी क्षेत्र की अंसल कॉलोनी में 26 मई को हुई एक करोड़ की डकैती में पीडित के घर पहुंचे एडीजी राजीव सब्बरवाल। एसएसपी/डीआईजी अमित पाठक एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा समेत पुलिस अधिकारी मौजूद।


थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र की एक कॉलोनी में बीते 26 मई को घर में घुसकर आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल आज लोनी पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया पीड़ित परिवार के लोगों से भी बातचीत की। 

मीडिया से बात करते हुए एडीजी राजीव सब्बरवाल ने बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-लोनी में बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ एक घायल दो फरार
बता दे कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र की अंसल कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर छोटे खां के घर में  हथियारबंद छह बदमाशों ने छोटे खां के घर पर धावा बोल दिया और परिजनों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर छोटे खां, उनके भाई और किराएदार के घर में रखे करीब 96 लाख रुपये कैश और लगभग 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि छोटे खां के किराएदार को मकान खरीदना था। इसी के लिए उसने पैसे रखे हुए थे।



close