Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी स्थित फैक्ट्री से माल चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद। 


लोनी स्थित फैक्ट्री से माल चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार सुबह बंथला फ्लाईओवर के पास से तीन चोरों को मालवाहक वहां के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 तमंचा, 1 कारतूस व रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र से चोरी की गई 700 जीन्स बरामद हुई हैं। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार रात चोरों ने रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में जीन्स चोरी की थी। सूचना पर पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र के और मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग की। इसी दौरान सुबह 9:00 बजे बंथला फ्लाईओवर पर तैनात पुलिस टीम ने एक संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली। 
उन्होंने बताया पूछताछ करने पर पिकअप में मौजूद तीन युवकों ने अपना नाम मोहित निवासी सुनीता विहार अरुण निवासी परमहंस विहार निवासी राजीव गार्डन लोनी बताया, उनके पास के 1 तमंचा, 1 कारतूस व चोरी की 700 जींस बरामद हुई है।
close