Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

युवा टीम घर-घर पहुंचा रही है कोरोना की दवाई, युद्ध स्तर पर चल रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य।


गाजियाबाद नगर निगम से वार्ड 64 के स्थानीय पार्षद की युवा टीम घर घर पहुंचा रही है कॉविड मेडिकल किट एवं प्रतिदिन युद्धस्तर पर हो रहा है सैनीटाईजेशन कार्य।


युवा टीम घर-घर पहुंचा रही है कोरोना की दवाई, युद्ध स्तर पर चल रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
गरीमा गार्डन वार्ड 64 में नगर निगम द्वारा तेजपाल राणा व उनकी युवा टीम के नेतृत्व में दवाइयों का वितरण किया गया। स्थानीय पार्षद तेजपाल राणा ने बताया कि जिसके अंदर कोरोना के लक्षण पाया जा रहे हैं, उन्हें समय से दवाइयां दी जा रही हैं। वार्ड की युवा टीम के विनय कुमार गौतम और राहुल सिंह पीड़ितों के घर जाकर दवाइयां पहुँचा रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन घर घर गली गली जा कर करवा रहे है सैनिटाइजेशन कार्य।



उन्होंने बताया कि हमारे वार्ड में कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से अपने प्राण ना गवाएं। इसके लिए उन्होंने 2 हेल्पलाइन नंबर भी चालू किये है, जिसपर कोई भी व्यक्ति उसमें कोविड-19 कल किट प्राप्त कर सकता है। यह कार्य नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है।
युवा टीम घर-घर पहुंचा रही है कोरोना की दवाई, युद्ध स्तर पर चल रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य




close