Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

व्यापारियों के बारे में नहीं सोच रही सरकार-मोहित शर्मा।


कोरोना से तो मरे न मरे, उससे भी ज्यादा कर्ज से मरने की नोबत आ गई है।


व्यापारियों के बारे में नहीं सोच रही सरकार-मोहित शर्मा

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
यदि आप हमसे यूट्यूब के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए YouTube के लाल बटन को दबाकर सब्सक्राइब करें।
साहिबाबाद।। कोविड महामारी में सरकार का ध्यान क्यों नही है दुकानदार पर इससे पहले भी लॉकडाउन में सरकार ने कुछ नही सोच हमारे लिए न इस बार कुछ सोच रही है। लाजपत नगर व्यापार संगठन के महामंत्री मोहित शर्मा ने बताया की सरकार केवल दुकानदारों को ही क्यों मोहरा बना रही हैं। कोरोना से तो मरे न मरे, उससे भी ज्यादा कर्ज से मरने की नोबत आ गई है।

व्यापार संगठन के महामंत्री मोहित शर्मा ने बताया कि क्या सरकार ने दुकानदारों से पूछा कि जी,एस,टी के बिल, बिजली के बिल, दुकानों का किराया कैसे भरेगा दुकानदार सरकार ने गाइडलाइन जारी की दुकानें बंद तो व्यापारियो ने बंद कर दी, लेकिन जो विदेशी कंपनियां भारत में आकर धड़ल्ले से बिना परमिशन के ऑनलाइन घर-घर जाकर सामान बेच रही हैं उनसे कोरोना नहीं होता क्या? 
विज्ञापन
केवल छोटे दुकानदारों के ही लिए कोरोना है। केवल दुकानदारों को मोहरा बनाकर एक मापदंड रचा जा रहा है, जिसके तहत एक ऐसे तबके को जो व्यापारी कहा जाता है, मेरा मतलब छोटे व्यापारियों से है, उनको ही क्यों कानून के आधीन किया जाता है। क्या जो ऑनलाइन कंपनियां अपना घर-घर जाकर सामान बेच रही हैं, उनके लिए कोरोना वायरस नहीं है। जो बड़े-बड़े उद्योग लगे हुए हैं, क्या उनके लिए कोई कोरोना नही है। केवल छोटे दुकानदारों को ही इस कानून में बंधित किया जा रहा है।
यदि आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए व्हाट्सएप के बटन पर दबाएं 👇
व्यापारियों के बारे में नहीं सोच रही सरकार-मोहित शर्मा


उन्होंने बताया कि आज दुकानदार अपने ही सामान को चोरो को तरह चोरी छुपे बेचने को मजबूर है। सरकार ये बताए कृपया उन दुकानदारों की मजबूरी का कोई ना कोई कारण होगा ऐसा भी हो सकता है कि जो मिडिल क्लास दुकानदार है उसके घर पर खाने के लिए राशन ना हो उसको अगले महीने की किस्त का फिक्र हो, उसको अपनी दुकान की जीएसटी भरनी हो, उसको अपनी दुकान का बिजली का बिल भरना हो, उसको अपनी दुकान का किराया देना हो, लेकिन नहीं सभी को केवल और केवल अपनी मजबूरी दिखती है। 
विज्ञापन
व्यापारियों के बारे में नहीं सोच रही सरकार-मोहित शर्मा


छोटे व्यापारियों के बारे में सरकार ने न तो पहले लॉकडाउन में कुछ किया था न इस बार कुछ सोच रही है। बात केवल व्यापारियों की नहीं है क्या सरकार को आम जनता के जो इस समय कोरोना वायरस में अपने घर पर बिना किसी कमाई के बैठे हुए हैं। उनके लिए कम से कम बिजली का बिल तो माफ करें। लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि सरकार को लगता है मिडल क्लास फैमिली बहुत कुछ अपने आप ही कर सकती है। आने वाले समय में लोग कोरोना से तो मर ही रहे है, उससे भी ज्यादा कर्ज से मरने की नोबत आ जायेगी।
 
close