Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

महामारी के दौरान प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार Plasma black marketing accused arrested during epidemic


महामारी के दौरान प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
बुधवार को कमिश्नरेट क्षेत्र ग्रेटर नोएडा के थाना वीटा 2 इलाके में बुधवार को कमिश्ररेट पुलिस नोएडा की स्वाट पुलिस टीम के द्वारा महामारी के दौरान आपदा मे अवैध तरीक से प्लाज्मा बेच कर धन अर्जन करने वाले दो युवकों को जीवन रक्षक प्लाज्मा व अन्य समानों के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। कमिश्नरेट पुलिस की इस सराहनीय कार्य की लोग तारीफ कर रहे है।

उपनिरीक्षक सत्येन्द्र मोतला ने बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान हो रही दवाईयो, आक्सीजन व प्लाज्मा व अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की हो रही कालाबाजारी के विरुद्ध धर पकड अभियान के तहत अंतर्गत ग्रेटर नोएडा थाना बीटा 2 व  स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही में बुधवार 12 मई को लगभग दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र अल्फा कामर्शियल मार्केट के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोकर चेकिंग की गई पूछताछ मे स्पष्ट जवाब नही दे सके। 
विज्ञापन
महामारी के दौरान प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार


जिनका नाम अनिल शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी  76 बी चिपयाना हर्ष विहार थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर 2. रोहित राठी पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अख्तियारपुर थाना अगौता जिला बुलन्दशहर बताया है जिनके पास से अवैध तरीके से कालाबाजारी हेतु A +, प्लाज्मा, एक सेम्पल ब्लड A +, एक कार DL 4 CR 1885, दो मोबाइल फोन, 35 हजार रूपये नकद बरामद हुए है।
यदि आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए व्हाट्सएप के बटन पर दबाएं 👇
महामारी के दौरान प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार


पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि मोबाइल फोन के जरिये हास्पिटल में एडमिट मरीजों के परिजनो को 40 50 हजार प्रति यूनिट प्लाज्मा बेचते थे तथा इस आपदा के दौर में अवैध धन अर्जित कर रहे थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा 2 में धारा 420 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम धारा 52/53 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
close