Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

Loni में 50 बेड के कोविड़ अस्पताल का शुभारंभ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कर सकते है आकस्मिक निरीक्षण

लोनी को मिली एक और सौगात, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया 50 बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ, कहा हर सांस की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार।



24x7 गाजियाबाद न्यूज़

शनिवार को लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बैड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया गया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधिवत तरीके से क्षेत्र की जनता को 50 बेड का कोविड अस्पताल समर्पित करते हुए कहा कि आज मेडिकल के क्षेत्र में लोनी आत्मनिर्भर बन गया है और  पूरे एनसीआर में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस दौरान लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला, लोनी  सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रमुख डॉ. राजेश तेवतिया, भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


विधायक ने जताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद वीके सिंह का आभार, कहा हर सांस की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार:

जनपद में कोविड के मामलें बढ़ते ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखने के साथ ही लोनी सीएचसी में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू की दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में विधायक ने कोविड अस्पताल की मांग मजबूती से उठाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लोनी में युध्दस्तर पर कोविड अस्पताल बनाने का कार्य शुरू किया गया। टॉनिका सिटी प्लांट शुरू होते ही सीएचसी के लिए ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति शुरू की गई और 50 बेड का शानदार कोविड अस्पताल शुरू हो गया। वहीं सूचना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लोनी में कॉरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर आकस्मिक निरीक्षण भी कर सकते हैं।

देखिए संबंधित वीडियो 👆

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अस्पताल शुरू करने के बाद कहा कि यह कोविड अस्पताल लोनी के स्वास्थ्य व्यवस्था और कॉरोना की तीसरी लहर आदि को ध्यान में रखते हुए मील का पत्थर साबित होगा। लोनी को स्थायी कोविड अस्पताल प्रदान करने के लिए मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला,चिकित्सा अधिकारी को बधाई देता हूँ जिन्होंने युध्दस्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर समेत आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोविड अस्पताल का निर्माण किया। अब लोनी में स्वास्थ्य की दृष्टि से पर्याप्त संसाधन है और स्थिति सामान्य है। देर रात फिर से ट्रोनिका सिटी प्लांट को 7 मीट्रिक टन लिक्विड दिलाया गया है जिससे ऑक्सीजन आपूर्ति में लोनी पहली विधानसभा है जो आत्मनिर्भर है और बागपत, दिल्ली जनपद गाजियबाद के अन्य विधानसभा को भी ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है। हर सांस की रक्षा के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। 


वहीं उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने कहा कि लोनी में स्थिति सामान्य है लगातार सभी स्टेप उठाएं जा रहे है। माननीय विधायक जी के साथ सामंजस्य बनाकर क्षेत्रीय प्रशासन लगातार काम कर रहा है जिसके नतीजे सामने है। बड़ी तेजी से लोनी में संक्रमण दर गिरा है। दिल्ली से संक्रमण आने की संभावना को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किये जायेंगे।


कॉरोना में नगण्य मिलें पॉजिटिव मामलें, विधायक ने कहा सही साबित हुआ मेरा कथन, लोनी में नहीं है कॉरोना


वहीं दूसरी ओर लोनी में कोविड टेस्टिंग में लगातार पॉजिटिव दर घटने से लोनी में संक्रमण दर न के बराबर रह गया है। सैकड़ों कोविड टेस्ट में संक्रमण दर 1 प्रतिशत से भी नीचे रहने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा था कि लोनी में कॉरोना संक्रमण के मामलें नगण्य है अब टेस्ट में भी इसकी पुष्टि हो रही है। दिल्ली से कुछ मामलें जरूर आएं जिन्हें समय पर प्रशासन द्वारा चिन्हित कर लिया गया। पिछली बार की तरह ही लोनी में विधायक हेल्प डेस्क, भाजपा कार्यकर्ताओं, विहिप, संघ, बजरंग दल, एनजीओ, आरडब्ल्यूए की  सहायता से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन, कॉरोना मेडिकल किट, प्लाज़्मा, भोजन आदि उपलब्ध करवाकर मजबूती से कॉरोना का सामना किया और मैं निश्चिन्त हूँ कि हम जल्द पूरे प्रदेश में पहली विधासभा होंगे जो कॉरोना मुक्त विधानसभा होगी।

close