Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

CCS University से संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कराने की अब जरूरत नहीं।


CCS University से संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कराने की अब जरूरत नहीं
सौजन्य से ccsuweb. in

24x7 गाजियाबाद न्यूज
CCS University से संबद्ध महाविद्यालयों में एक जून से आनलाइन परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। महाविद्यालय परीक्षा फार्म सत्यापित कर परीक्षा विभाग को ई-मेल कर सकते हैं। फार्म की हार्ड कापी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विवि के अनुसार परास्नातक स्तर पर सम सेमेस्टर (एमए, एमकाम, एमएससी, एमएससी कृषि) के सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टर द्वितीय एवं चतुर्थ एवं स्नातक स्तर की सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की बीएससी कृषि, बीएससी गृह विज्ञान, की सम सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम एवं अष्टम) की मुख्य परीक्षा, बैक परीक्षा, भूतपूर्व छात्रों की परीक्षाओं और सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित एलएलएम, एलएलबी तीन वर्षीय केवल चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर की परीक्षाओं तथा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सभी स्नातक एवं परास्नातक स्तर पाठ्यक्रमों (एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को छोड़कर) की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट पर एक जून से आनलाइन भरवाए जा रहे हैं जो 15 जून तक जारी रहेंगे।

आनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म की कंप्यूटर एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई गई नोमिनल रोल लिस्ट कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी महाविद्यलायों को आनलाइन सत्यापित कर परीक्षा विभाग की ई-मेल आइडी पर भेजना होगा।
यूनिवर्सिटी की ई-मेल आइडी dyregistrarexam@ccsuniversity.ac.in पर महाविद्यालय आनलाइन परीक्षा फार्म सत्यापित कर उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा फार्म की हार्ड कापी जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। परीक्षा फार्म की प्रति संस्थान अपने पास सुरक्षित रखेंगे। कार्यालय द्वारा मांगे जाने पर सत्यापित परीक्षा फार्म की हार्ड कापी उपलब्ध करानी होगी।
close