Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

15 किलो गांजा व एक तमंचे के साथ महिला समेत 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार।


15 किलो गांजा व एक तमंचे के साथ महिला समेत 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार।

24x7 गाजियाबाद न्यूज
जनपद की पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में अवैध गांजा बेचने वाले तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिनके कब्जे से 15 किलो गांजा एक तमंचा वह एक कारतूस बरामद हुआ है इस गिरोह का सरगना मौके से भागने में सफल रहा।

खोड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह वह क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निकट पर्यवेक्षण के कुशल नेतृत्व खाना पड़ा पुलिस ने दुर्गा बारात घर के पास मंगल बाजार रोड खोड़ा कॉलोनी चौकी क्षेत्र बीरबल शहद और अभियुक्त और 1 अभियुक्तों को 15 किलो गांजा एक देसी तमंचा 315 बोर वह एक जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आशीष उर्फ़ मोनू पुत्र बृजमोहन मिश्रा, बृजेश नागर पुत्र रविंदर व एक महिला गिरफ्तार हुई है वहीं  महेश शर्मा और पंडित निवासी प्रताप विहार मेन रोड मंगल बाजार रावत होटल के पास खड़ा था ना थोड़ा मूल निवासी ग्राम पठा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा मौके से भागने में सफल रहा इन तीनों शातिर तस्करों के खिलाफ पूर्व में भी खोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज है।

इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम, उप निरीक्षक अन्नू कुमार, उप निरीक्षक मयंक अरोड़ा, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रविशंकर, हेड कांस्टेबल सचिन मलिक, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार व महिला कॉन्स्टेबल श्रुति चंदेल शामिल रही।
close