Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

भारत सिटी में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प, 400 से अधिक ने लगवाई वैक्सीन।



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद के टीला मोड़ थाना अंतर्गत भारत सिटी नामक निजी सोसाइटी में कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का शुक्रवार को आयोजन किया गया। गाजियाबाद जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा किसी निजी सोसाइटी में संभवतः इस तरह का यह पहला कैंप लगाया गया है जो की बहुत सफल रहा। 
भारत सिटी में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प, 400 से अधिक ने लगवाई वैक्सीन।



इस कैम्प का आयोजन स्थानीय निवासी एवम समाजसेवी शिव वर्मा के सहयोग एवम प्रयास से लगाया गया है। लोनी की उपजिलाधिकारी महोदया ने इस कैम्प के आयोजन पर खुशी व्यक्त की है एवम खुद इस कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की इस तरह से जागरूक होकर लोग वैक्सीन लगवाए तो हम जल्द ही इस कोरोना नामक बीमारी को अपने देश से खदेड़ देंगे, और जल्द ही फिर से एक स्वास्थ्य एवम सफल भारत का निर्माण कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:- लोनी में लूट की योजना बनाते दो गिरफ्तार चाकू व तमंचा बरामद
भारत सिटी निवासियों ने इस वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन एवम भागीदारी सुनिश्चित कर समाज के लिए कोरोना के प्रति जागरूकता का एक बेहतरीन उदाहरण स्थापित किया है। एक दिन में 400 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन इस को इस तरह का कैम्प और दूसरी निजी सोसाइटियों में लगाए जाने पर विचार करना चाहिए।
 
close