लोनी व्यापार मंडल एसोसिएशन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोनी को दिया ज्ञापन
व्यापार मंडल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता को नाला रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने और सफाई व्यवस्था को सुचारू ढंग से करवाने हेतु ज्ञापन दिया।
पंडित कैलाश शर्मा ने बताया कि इंदिरा पुरी नाला रोड पर 3 किलोमीटर लंबी मार्केट में रात्रि के समय अंधेरा होने के कारण असामाजिक तत्व राहगीरों से राहजनी करते हैं एवं इतनी बड़ी मार्केट होने पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है यहां पर सिर्फ 2 कर्मचारी तैनात है। जिससे ठीक से साफ सफाई नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर व 5 कर्मचारियों के लिए ज्ञापन दिया।
अधिशासी अधिकारी लोनी नगर पालिका शालिनी गुप्ता ने तुरंत समस्या का निस्तारण कराने हेतु संबंधित को आदेशित किया।
इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री राजीव शर्मा, व्यापार मंडल के सलाहकार राजकुमार मास्टर तेजपाल, सूबेदार रामपाल फौजी, गौरी शंकर पांडे, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा उपस्थित रहे।