Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में लूट की योजना बनाते दो गिरफ्तार चाकू में तमंचा बरामद


लोनी में लूट की योजना बनाते दो गिरफ्तार चाकू व तमंचा बरामद

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान निठोरा मार्ग से सोमवार रात लूट की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा व एक चाकू बरामद हुआ है।

कोतवाली लोनी थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस निठोरा मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को दो युवकों सुनसान मार्ग किनारे खेत के पास खड़े दिखाई दिए। आवाज देने पर युवकों ने दौड़ लगा दी। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक तमंचा व एक चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में इन्होंने अपना नाम नौशाद पुत्र अली मोहम्मद और शाहरुख पुत्र समयदिन निवासीगण त्यागी मार्केट बैंक विहार थाना लोनी बताया है। उन्होंने सुनसान मार्ग पर लोगों को हत्यार से भयभीत कर लूट पर करना स्वीकार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया है।
 
close