Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

बलिदान दिवस पर वार्ड-10 में पार्षद ने 100 पौधे लगाए


बलिदान दिवस पर वार्ड-10 में पार्षद ने 100 पौधे लगाए

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
साहिबाबाद। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वार्ड-10 में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में निगम पार्षद यशपाल पहलवान ने 100 पौधे लगाए। साथ ही उन्होंने बाल्मीकी समाज के युवा नेता अमित बाल्मीकि को प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का बाल्मीकि समाज की धन्यवाद ज्ञापित किया। 

पार्षद यशपाल पहलवान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को सम्मान देती है। इस दौरान बाल सेवक, चंद्र पाल, बाबूलाल सिसाना, सुनील धामी, अनिल चौधरी, परविंदर कांगड़ा, सुशील कांगड़ा, संजय ट्रेलर, बबलू बाल्मीकि, अजय पार्चा, भोपाल मास्टर, चंद्रपाल,  विनोद चौहान, पिंटू जाटव, जगन भाटी, सतपाल मास्टर, बाबू कश्यप, प्रदीप चंदेल, राजा चारण, सनी करोसिया, मूंगा सुमारी, कलवा जाटव, हीरा चंदेल, अरुण चौहान, दयाचंद बाल्मीकि, रंजीत बहोत, सोनू भारती, दीपक पीवाहल, संजय जिंदल, आदि मौजूद रहे।
 
close