Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को गोली से भूना।

दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को गोली से भूना।


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। नंदग्राम थानाक्षेत्र के सिहानी सद्दीकनगर में मंगलवार दोपहर कुलदीप उर्फ मिंटू त्यागी ने गोलियों से भूनकर पत्नी सारिका (25) की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका के परिजनों ने दहेज में 50 लाख की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। 

परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर मिंटू सारिका को प्रताड़ित करता था। कई दिनों से वह उसके साथ मारपीट कर रहा था। मंगलवार को सारिका फोन पर अपनी मां से मिंटू की शिकायत कर रही थी। इसी दौरान उसने उस पर गोलियां बरसा दीं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मिंटू और उसके पिता मूलचंद त्यागी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के गांव उपावली निवासी ब्रह्मपाल त्यागी ने अपनी बेटी सारिका की शादी फरवरी 2020 में सिहानी सद्दीकनगर निवासी कुलदीप उर्फ मिंटू त्यागी के साथ की थी। ब्रह्मपाल त्यागी का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता एक रुपये में तय किया था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान दहेज दिया। 
आरोप है कि शादी के बाद से ही मिंटू और उसका पिता मूलचंद दहेज में 50 लाखों रुपये की मांग को लेकर सारिका को प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर सारिका के साथ मारपीट की जाती थी। इसको लेकर मिंटू और सारिका के बीच में विवाद भी रहता था। 

ब्रह्मपाल त्यागी का कहना है कि उन्होंने बेटी के ग्रस्त जीवन को देखते हुए कई बार मिंटू और उसकी पिता की प्रताड़ना को नजरअंदाज किया। कई बार पंचायतें भी हुईं। शुरुआत में सब ठीक रहता, लेकिन कुछ दिन बाद सारिका को फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया जाता था।

फोन पर मां को बता रही थी आपबीती।

परिजनों का कहना है कि मिंटू कुछ दिनों से सारिका के साथ मारपीट कर रहा था। मंगलवार दोपहर करीब 11:45 बजे सारिका मां को फोन पर आपबीती बता रही थी। इसी दौरान तैश में आए मिंटू ने उस पर गोलियां बरसा दीं। पेट और कनपटी में 4 गोलियां लगने से सारिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मिंटू मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा।

पड़ोसियों की सूचना पर मुजफ्फरनगर से मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं, पुलिस भी आ गई। दहेज में 50 लाख रुपये न मिलने पर कुलदीप उर्फ मिंटू तथा उसके पिता मूलचंद त्यागी द्वारा सारिका की हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक परिजन शव न उठने देने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिंटू उर्फ कुलदीप का है आपराधिक इतिहास।

थाना प्रभारी नंद ग्राम नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कुलदीप उर्फ मिंटू अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उस पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह पूर्व में नगर कोतवाली क्षेत्र में तुराबनगर के कारोबारी की हत्या में भी जेल जा चुका है। इसके अलावा नंद ग्राम पुलिस ने उसे अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया था। 

उन्होंने बताया कि पिछले साल भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा की हत्या में भी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। वहीं, अब तक रहस्य बने हुए बहुचर्चित विक्रम त्यागी अपहरण कांड में भी मिंटू त्यागी पुलिस के रडार पर आया था। थाना प्रभारी का कहना है कि मिंटू और उसके पिता की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
close