पर्सनल लोन लेने का तरीका |कोई भी पर्सनल लोन कैसे ले | पर्सनल लोन कितना मिलेगा।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
हम आपको बताने वाले है कि पर्सनल लोन क्या है, कैसे ले, कितना मिलेगा, क्या क्या कागज लगेंगे, क्या फायदे है और क्या नुकसान है। कोई भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था जोकि कई प्रकार के लोन देती है, उससे लिया गया व्यक्तिगत ऋण पर्सनल लोन होता है। इस तरह के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है। आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं। ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे। जैसे मान लीजिये आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए या कई बार हायर एजुकेशन तब आप तुरंत ये लोन ले सकते हैं, या आपको अपना कोई शौक पूरा करना है लेकिन आप उसके लिए ज्यादा जटिल कागजी कार्यवाही से नहीं गुज़रना चाहते तो आप प्रेसनोल लोन लेकर अपना सपना पूरा कर सके हैं। इस काम में आपका सबसे ज्यादा साथ दे सकता है। हालांकि होम या ऑटो लोन की तुलना में इसकी ब्याज दर ज्यादा होती है।
आदमी कई तरह के सपने देखता है और उन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर पैसे कमाता है। कई बार किसी सपने को पूरा करने के लिए पैसे कम भी पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में एक विक्लप जो लोगों के पास होता है। पर्सनल लोन निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला लोन होता है। लोग अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने या कई बार घर या कार खरीदने के दौरान पैसे घट जाने की वजह से इसका सहारा लेते हैं। कई बार हायर एजुकेशन, मेडिकल इमरजेंसी या दूसरी जरूरतों के लिए यह लोन लिया जाता है। हालांकि होम या ऑटो लोन की तुलना में इसकी ब्याज दर ज्यादा होती है।
ये Personal Loan एक ऐसा लोन है जिसे की आप अपने पर्सनल किसी भी तरह के काम को पूरा करने के लिए ले सकते है जैसे; आप कोई हॉलिडे प्लान कर रहे है तो आप Vacations के लिए Personal Loan ले सकते है, या घर खरीदना चाहते है तो उसके लिए मिल सकता है पर्सनल लोन, खुद की Wedding या परिवार में किसी की Wedding है या फिर कोई Emergency आ जाती है तो उसके लिए Personal Loan ले सकते हो या आप अपनी पढ़ाई के लिए भी ले सकते हो Personal Loan ऐसे बहुत सारे कामो के लिए आप Personal Loan ले सकते हो और इसके पैसो को आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
पर्सनल लोन के Benefits क्या है?
ये एक Unsecured Loan है यानी की पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक के पास कोई भी मॉर्गेज नहीं रखना होता है। जैसे की आप गोल्ड लोन लेते है तो उसमे आपको बैंक को गोल्ड देना होता है वैसे ही होम लोन में प्रॉपर्टी के कागजात देने होते है लेकिन पर्सनल लोन में आपको ऐसा कुछ भी नहीं देना होता है।
पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर दिया। अगर आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में नहीं पता है तो में बता दू आप पहले से जो लोन या क्रेडिट कार्ड लिए हुए होते है उसका पेमेंट आप जिस तरह से करते है अगर आप उसका पेमेंट समय पर करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा और वही आप पेमेंट समय पर नहीं करते हो या कार्ड के साथ या लोन के साथ किसी तरह का गड़बड़ करते हो, तो यहाँ पर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब होता है। ये क्रेडिट स्कोर 900 में काउंट किया जाता है जिसमे की 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। क्रेडिट स्कोर को सिविल स्कोर भी कहते है। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा तो आपको पर्सनल लोन बड़ी आसानी सी मिल जाता है।
Personal Loan को आप किसी भी जरूरत के लिए ले सकते है और इसके पैसो का इस्तेमाल आप कही भी कर सकते है। इसका कोई भी हिसाब नहीं लिया जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। पर्सनल लोन आपको तुरंत मिल जाता है कई बार ये लोन सिर्फ 30 मिनट्स में ही एप्रूव्ड हो जाता है।
जरूरते (Eligibility) क्या – क्या है?
दोस्तों Salaried/ Self-Employed, Professionals, Businessman ये चारो लोग पर्सनल लोन ले सकते है।
यहाँ पर अगर आप Salaried/Self-Employed है तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए। वहीं अगर आप Professionals, Businessman है तो आपकी उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए। आपका बिज़नेस 3 साल पुराना होना जरूरी है। साथ में आपकी सालाना कमाई और आपका कोई और लोन चल रहा है तो वो भी देखा जाता है। आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
कागज (Documents) कौन – कौन से लगेंगे?
Colour Photographs
PAN Card
Signature
Identity Proof
Address Proof
Income Proof
Mximum Loan कितना मिलेगा?
दोस्तों पर्सनल लोन आप कम से कम 50,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 25 लाख रूपए तक ले सकते हो।
लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों आप जो लोन ले रहे हो उस लोन को वापस चुकाने के लिए कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का समय मिल सकता है।
लोन पर कितने % का ब्याज लगेगा?
अब बात कर लेते है जब भी आप लोन लेते हो उस पर कितने % का ब्याज देना होगा तो यहाँ पर आपको 12% कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 20% का ब्याज लगता है।
पर्सनल लोन लेते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
इस पर्सनल लोन लेने में काफी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इसकी ब्याज दरें कम से कम 12 फीसदी से शुरू होती हैं, जो कि बहुत ज्यादा है. ज्यादा ब्याज दर आपकी वित्तीय स्थिति को कमजोर कर सकती है। आइए जानते हैं कि पर्सनल लोन कैसे लें? इसकी प्रक्रिया क्या है और पर्सनल लोन वक्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
लोन देने वालों का चुनाव करने में सावधानी बरतें।
बैंक और एनबीएफसी पर्सनल लोन की काफी आक्रामक मार्केटिंग करते हैं। हर कोई कम से कम इंटरेस्ट रेट का दावा करता है। लेकिन आप रिसर्च कर लीजिए. कुछ बैंक शाखाओं में जाकर इसका पता कर सकते हैं या फिर लोन एग्रीगेटर वेबसाइटों पर यह पता कर सकते हैं। सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन कौन दे रहा है।
फ्लैट रेट से बचें।
बैंक फ्लैट रेट पर लोन देने का दावा करते हैं. लेकिन फ्लैट रेट के चक्कर में मत पड़िये। यह ग्राहक को गुमराह करने वाली स्ट्रेटजी है। फ्लैट रेट से यह पता नहीं चलता कि आपका लोन कितना महंगा पड़ रहा है।
जीरो पर्सेंट ईएमआई से बचें।
बैंक जीरो पर्सेंट ईएमआई का लालच देकर लोन ऑफर करते हैं। लेकिन प्रोसेसिंग फीस और फाइल चार्ज के नाम पर अच्छी खासी रकम ले लेते हैं। अगर आप 50 हजार का लोन छह महीने की अवधि के लिए लेते हैं और इस पर 2 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस देते हैं तो आपकी ब्याज दर 12 नहीं 14 फीसदी पड़ती है।
दूसरे चार्जेज का पता करें।
पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग के लिए एक फीस होती है। यह एक से दो फीसदी होती है। आपको लगेगा कि यह ज्यादा नहीं है। लेकिन कई बैंक फोरक्लोजर चार्ज भी लेते हैं। यानी आपके पास पैसे आ गए और आपने वक्त से पहले लोन चुका दिया तो फोरक्लोजर फीस लगती है। इसका पता कर लें।
क्रेडिट हिस्ट्री का रखें ध्यान।
पर्सनल लोन देते वक्त बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी देखते हैं। कई बार ज्यादा बैंकों या एनबीएफसी के पास जाते हैं तो आपको ज्यादा जरूरतमंद समझा जाता है। इसका आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर नकारात्मक असर पड़ता है। बेहतर होगा कि आप बहुत सारे बैंक या एनबीएफसी में जाकर पर्सनल लोन इंटरेस्ट का पता करने से पहले लोन एग्रीगेटर वेबसाइट या पोर्टल के जरिये इंटरेस्ट रेट का पता करें।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की ये Personal Loan होता क्या है? आप Personal Loan कैसे ले सकते है चाहे आप Salaried, Self-Employed, Perfessionals या फिर Businessman हो। Personal Loan लेने के लिए आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Personal Loan कौन – कौन ले सकता है, Personal Loan लेने के क्या – क्या फायदे और नुकसान है, आपको कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है, लोन को वापस करने के लिए आपको कितने महीनो का समय मिलता है, Personal Loan पर आपको ब्याज कितने % का देना होगा और बहुत सारे लोगो का कहना है Personal Loan लेने के बाद बहुत सारे एक्स्ट्रा चार्ज देने होते है क्या ये सही है और अगर सही है तो आपको वो कौन – कौन से चार्जेज देने होते है ये सब कुछ आज आपने इस पोस्ट के जरिये जाना है अगर आपके कम में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा समय देकर इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया।