Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

घर में घुसे डकैतों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, दो बेटों और पिता की मौत


देखिए वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। दिल्ली से सटे लोनी क्षेत्र के टोली मोहल्ले में सोमवार तड़के एक कपड़ा कारोबारी एक घर में हथियारों से लैस डकैतों ने परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। इस वारदात में पिता समेत दो बेटों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे  इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लोनी के मेन बाजार में रियाज कपड़े वाले के यहां सुबह तीन बजे के करीब बदमाश डकैती के इरादे से घुसे। इस दौरान उन्होंने 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 साल के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 साल की पत्नी फातिमा को भी गोली मारी दी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर से बदमाश नकदी और जेवरात भी लूट ले गए। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

 
close