जिलाधिकारी के आदेशो पर प्रदूषण फैला रहे 5 ईट भट्टों को किया गया बंद।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में कोरोना संक्रमण कम होने पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय कार्यों में गतिशीलता लाने का कार्य अधिकारियों के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। इस श्रृंखला में आज डीएम के निर्देश पर एवं उप जिलाधिकारी मोदीनगर ए के प्रजापति के नेतृत्व में तहसीलदार प्रकाश सिंह के द्वारा प्रदूषण फैला रहे ईट भट्टा को लेकर बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ऐसे संबंधित पांच ईट भट्टा को मौके पर बंद करा दिया गया है।
तहसीलदार के द्वारा शुक्रवार को संचालित किए गए इस अभियान में ग्राम इटावा में मैसर्स माता भट्टा कंपनी, शिव शक्ति व्रिक्स फील्ड, निशा व्रिक्स फील्ड, मैसर्स भारत ब्रिक्स फिल्ड ग्राम सुराना एवं विकास व्रिक्स फील्ड ग्राम सुठारी में प्रदूषण फैला रहे ईट भट्टों को राजस्व, खनन, प्रदूषण एवं अग्निशमन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मौके पर बंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पानी का छिड़काव करते हुए सभी पांचो ईट भट्टों को बंद कराया गया है।
तहसीलदार प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही आगे भी निरंतर स्तर पर जारी रहेगी और तहसील के अंतर्गत जिन ईट भट्टा पर प्रदूषण विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा होगा उनके संबंध में इसी प्रकार दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।