Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सत्यपाल प्रधान ने मोदीनगर विधायक डॉ मंजू  सिवाच को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं।


सत्यपाल प्रधान ने मोदीनगर विधायक डॉ मंजू  सिवाच को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर एवं फूलों का गुलदस्ता दें मोदीनगर की लोकप्रिय विधायक डॉ मंजू सिवाच को उनके दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं  दी।

सत्यपाल प्रधान ने कहा कोरोना महामारी के भयानक प्रकोप में जब हर कोई अपने घरों में कैद था ऐसे में माननीय विधायक बहन डॉ मंजू सिवाच अपनी जान जोखिम में डालकरआपदा की घड़ी में भी मोदीनगर के लोगों के लिए दिन रात सेवा के कार्य कर रही थी।
आप सरल सहज स्वभाव की धनी ओजस्वी वक्ता एवं जनप्रिय नेता होने के साथ कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है आपने पार्टी को सशक्त करने के लिए प्रदेश सरकार की  जनहित की मुख्य योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु  कार्य किए हैं आपके प्रयास सराहनीय हैं उपस्थित सभी ने विधायक के  निरोगी व सफल जीवन की कामना की विधायक बहन डॉ मंजू सिवाच ने सभी का आभार व्यक्त किया।
close