Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

यशु नागर गुर्जर अपनी मेहनत के बल पर बने वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट

यशु नागर गुर्जर अपनी मेहनत के बल पर बने वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गौतमबुद्ध नगर जिले के बंबावड गांव के युवा यशु नागर गुर्जर अपनी मेहनत के बल पर आज वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बन गए है। वह बीते वर्ष एसएसबी क्रैक करके इस सेवा के लिए चुने गए थे। 17 अगस्त 2020 से वायु सेना अकादमी दुंडिगल हैदराबाद में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। 

शनिवार 19 जून 2021 को वायु सेना के इन नए अफसरों की पासिंग आउट परेड वायु सेना अकादमी दुंडिगल हैदराबाद में संपन्न हुई। यशु नागर को बेस्ट फ्लाइंग कैडेट के मेडल से नवाजा गया है। वायु सेना में शामिल हुए सभी इन नए अफसरों को आज से जनरल ड्यूटी पोस्ट कर दिया गया है।
वास्तव में यशु नागर ने न केवल गौतमबुद्ध नगर जिले अपितु संपूर्ण दादरी क्षेत्र और गुर्जर समाज को गौरवान्वित किया है। यशु नागर बंबावड़ गांव निवासी चौधरी रामफल सिंह के पौत्र और गजराज सिंह नागर के पुत्र हैं।
close