Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में भाजपा किसान मोर्चा ने वैक्सीनेशन लगाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान


लोनी में भाजपा किसान मोर्चा ने वैक्सीनेशन लगाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग

लोनी विधानसभा के चिरोड़ी बाजार में भारतीय जनता पार्टी  किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया मंगलवार अभियान के तहत फल एवं सब्जी बेचने वाले रेहड़ी पटरी व थोक विक्रेता वालों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करते हुए कहा आप सभी लोग संकट काल में जनता के सेवक बनकर खड़े रहे आप पर हम सभी को गर्व है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आप को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं क्योंकि कोरोना से बचाव का एक ही रास्ता है वैक्सीन लगवाना एवं संयम से अपना बचाव करते हुए लोगों की सेवा करना।

अभियान में मुख्य रूप से पहुंचे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के जिला संयोजक जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि ने बताया भारतीय जनता पार्टी  की पार्टी द्वारा 15 जून से लेकर 15 जुलाई 2021 तक कोरोना काल मे सर्वाधिक सीधे संपर्क में आने वाले कामगारों रिक्शा, ई रिक्शा, थ्रीव्हीलर चालक, दूध विक्रेता, ठेला खोमचे वाले दुकानदार परचून आदि के टीकाकरण के लिए सभी कार्यकर्ता सभी मोर्चे पदाधिकारी देशभर में वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है। 
उन्होंने कहा बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता संकटकाल में जनता के मध्य सेवक बनकर खड़ा रहा कोरोना की लहर शांत होने के बाद आज  वैक्सीन के आने से कोरोना महामारी से मुक्ति की उम्मीद जगी है। अब आशा है कि हम कोरोना को हरा देंगे अगर सभी लोग टीका लगवाएंगे एवं संयम से रहेंगे तो तीसरी लहर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।
विज्ञापन
लोनी में भाजपा किसान मोर्चा ने वैक्सीनेशन लगाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान


समाज के भाई बहन जो  रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते जैसे सब्जी वाले गार्ड ठेले खोमचे चौकीदार सफाई कर्मी  इत्यादि का रजिस्ट्रेशन करा कर उनको वैक्सीन लगवाने में मदद कराई जा रही है

सेवा ही  संगठन कार्यक्रम के जिला सह संयोजक जिला मंत्री आकाश गौतम ने कहा सभी भाई बहन वैक्सीनेशन को लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं जो  बड़े हर्ष की बात है।

मुख्य रूप से चिरोड़ी बाजार के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार गोयल, विनोद प्रधान, कपिल प्रधान, राजकुमार, उमेश, प्रवीण, राजीव शर्मा, सचिन, राकेश, आदि उपस्थित रहे।
close