Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

चिरोड़ी में गार्डर से लटका मिला विवाहिता का शव।


चिरोड़ी में गार्डर से लटका मिला विवाहिता का शव।
प्रतीकात्मक तस्वीर


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में बृहस्पतिवार सुबह विवाहिता का शव कमरे में गार्डर से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल स्वजन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चिरोड़ी गांव में राहुल परिवार के साथ रहते हैं। उनका वहीं क्षेत्र में प्रॉपर्टी का काम है। करीब 7 माह पूर्व उनकी शादी 23 वर्षीय राखी से हुई थी। बुधवार रात राखी प्रथम तल पर बने कमरे में सोई हुई थी  जबकि राहुल और उनके पिता ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। जब सुबह राहुल कमरे में पहुंचे तो राखी का शव गार्डर से लटका देखा। गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विवाहिता के मायका पक्ष की सूचना दे दी है। तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
close