6 घंटे की पुलिस रिमांड पर जेल से बाहर आएगा प्रवेश गुर्जर।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी कांड में आरोपित प्रवेश गुर्जर आज 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर जेल से बाहर आएगा। बृहस्पतिवार को न्यायालय ने रंगदारी के मामले में प्रवेश गुर्जर को 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेने की अनुमति लोनी बॉर्डर पुलिस को दी है। इसके अलावा पुलिस ने लोनी में वीडियो वायरल प्रकरण में प्रवेश गुर्जर की जमानत निरस्त करने की अर्जी दी है। जिस पर न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई 2021 लगाई है।
प्रवेश गुर्जर के अधिवक्ता परविंदर नागर ने बताया कि लोनी बॉर्डर पुलिस ने बुधवार को एसीजेएम प्रथम की अदालत में प्रवेश गुर्जर की जमानत निरस्त करने की अर्जी दी थी, जिस पर न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान गुर्जर की तरफ से अधिवक्ता परविंदर नागर ने लिखित आपत्ति जाहिर की।
यह भी पढ़ें:- मुरादनगर ब्लाक के सबसे बड़े गांव सुराना में ग्राम पंचायत का गठन हुआ
बुधवार को ही लोनी बॉर्डर पुलिस ने एसीजेएम प्रथम की अदालत में प्रवेश गुर्जर को रंगदारी के मामले में 2 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की अर्जी दाखिल की।
न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों को सुना और 6 घंटे की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी है। जिसमें शर्त है कि जेल से प्रवेश को ले जाने से पहले उसका मेडिकल कराया जाएगा और जेल से वापस दाखिल करने पर उसका मेडिकल कराया जाएगा।
25 जून को आज सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पुलिस पूछताछ कर सकेगी। पुलिस पूछताछ के बाद प्रवेश गुर्जर के साथ ही उनके अधिवक्ता परविंदर नागर मौजूद रहेंगे।
