Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार


चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक गाजियाबाद द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कवि नगर व प्रभारी निरीक्षक कवि नगर पुलिस के कुशल निर्देशन में टीम का गठन कर सोमवार को गोविंदपुरम बस अड्डे के पास से एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी कविनगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गोविंदपुरम बस अड्डे के पास एक शातिर चोर बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आ रहा है। मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी को देख शातिर चोर बाइक छोड़कर भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर चोर को धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त की पहचान सलमान सैफी उर्फ इमरान निवासी जलालपुर मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से बजाज की सिटी 100 मोटरसाइकिल जिसका चैसिस संख्या MD2A18AYRJPD44 व इंजिन नंबर DUYPJD37330 अंकित है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक गुलशन कुमार थाना कविनगर कॉन्स्टेबल भूपेंद्र कुमार थाना कवि नगर कांस्टेबल सुनील कुमार थाना कविनगर शामिल रहे।
विज्ञापन
close