Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में फिजियोथैरेपी क्लिनिक का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेसी नेता।


लोनी में फिजियोथैरेपी क्लिनिक का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेसी नेता।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी मेन रोड राणप पुलिया पर स्थित डॉक्टर सलमा अली तंवर ने JOINT & SPINE Physiotherapy clinic खोला है। जिसका उद्धघाटन करने अल्पसंख्यक कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष यामीन मालिक, अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश महासचिव अकबर चौधरी, अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश सचिव रिज़वान अली तंवर जी पहुंचे। डॉक्टर सलमा को बधाई दी कि आप इसी तरह सेवा का कार्य करती रहे, और भविष्य में और उन्नति करे व हमारा सहयोग आपके साथ रहेगा।


मौके पर डॉ एस के तोमर, सारीम अली तंवर, आज़म इदरीसी, सुलताना अली, कुलदीप तोमर, अकबर अली तंवर, ज़ाकिर अली, अलीहसन अली, युसूफ अली, इश्तियाक खान, बाबू भाई, अनीस चौधरी, आज़म मौलाना आदि लोग मौजूद रहे।
close