Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी कांड | प्रवेश गुर्जर और कल्लू गुर्जर पर लगी गैंगस्टर



देखिए संबंधित वीडियो 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

थाना लोनी बाँर्डर क्षेत्रान्तर्गत बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना कारित करने वाले अभियुक्त प्रवेश गुर्जर व अभय उर्फ कल्लू गुर्जर पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई।

पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में जनपदीय पुलिस गम्भीर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई कर रही है। 

इसी क्रम में थाना लोनी बार्डर द्वारा 02 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अभियुक्तगणो के नाम-पता

1.प्रवेश गुर्जर पुत्र सुरेश सिंह नि0 रामविहार , बन्थला थाना लोनी जनपद गाजियाबाद

2.अभय उर्फ कल्लू गुर्जर पुत्र ज्ञानेन्द्र नि0 25 फुटा रोड सरलकुंज थाना लोनी बार्डर, जनपद गाजियाबाद

देखिए वीडियो:-जेल कैसा होता है | जेल के अंदर जिंदगी कैसी होती है। 👇



विदित है कि अभियुक्त प्रवेश गुर्जर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले प्रकण के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 478/21 धारा 147/148/149/323/342/504/506/295-ए भादवि में मुख्य आरोपी/अभियुक्त था ।  अभियुक्त प्रवेश गुर्जर उपरोक्त के विरुद्द थाना लोनी बाँर्डर पर मु0अ0स0 492/21 धारा 386/507 भादवि भी पंजीकृत है । अभियुक्त अभय उर्फ कल्लू गुर्जर उपरोक्त बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना मे शामिल अभियुक्त था।


डीआईजी/एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को ऐसे सभी अपराधियों को चिन्हित करते हुए इनके विरुद्ध लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है।

 
close