Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

2 करोड़ के चोरी के माल के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार।

  • जिओ टावर चिप चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
  • जिओ टावर की एलएलसी कार्ड,एल एम कार्ड,प्लेट,व टेलीकॉम कार्ड बरामद।
24x7 Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा मोबाइल टावरों में से एलएलसी कार्ड एलएमटी कार्ड प्लेट टेलीकॉम कार चोरी करने वाले गैंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्र अधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस क्राइम ब्रांच टीम गाजियाबाद द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मोबाइल टावरों के एलएलसी कार्ड, आईडी कार्ड, प्लेटे, टेलीकॉम कार्ड, चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 
देखिए वीडियो 👇
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम लोनी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक संजीव कुमार पांडे प्रभारी क्राइम ब्रांच, व०उ० नि०के के गौतम, उप निरीक्षक रामप्रताप राघव, उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, क्राइम ब्रांच, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल विजय राठी, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल योगेंदर, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, एसओजी एसपीआरए, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार एसओजी एसपीआरए, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार एसओजी एसपीआरए, कांस्टेबल विकास कुमार एसओजी एसपीआरए, हेड कांस्टेबल वालेंद्र क्राइम ब्रांच, हेड कांस्टेबल खुर्शीद आलम क्राइम ब्रांच, कांस्टेबल सुनील पवांर क्राइम ब्रांच,कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, सहचालक हेड कांस्टेबल अनुज कुमार क्राइम ब्रांच, चालक हेड कांस्टेबल कालूराम लोनी थाना, 

वहीं पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सौरभ अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र अग्रवाल निवासी, 229/7,mig, 1, प्रसाद नगर करोल बाग दिल्ली बताया। जहांगीर आलम पुत्र अकबर अली निवासी 173/3 गली नंबर 2 ओल्ड मुस्तफाबाद थाना गोकलपुरी दिल्ली बताया। मोहम्मद सरफराज सिद्दीकी पुत्र शाहनवाज निवासी दौलत नगर पावी सादकपुर थाना ट्रॉनिका सिटी लोनी गाजियाबाद बताया। कदीम पुत्र अलीजान निवासी खुशाल पार्क पूजा कॉलोनी थाना ट्रॉनिका सिटी लोनी गाजियाबाद बताया। मोनी उर्फ शादाब मलिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी गली नंबर तीन मकान नंबर 225 ओल्ड मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली बताया। पुलिस ने इन्हें निठोरा अंडरपास के पास से समय करीब 3:15 बजे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा ली गई जामा तलाशी में इन पांचों अभियुक्तों के कब्जे से एलएलबी, 2, कार्ड, 5 व एल एम डी कार्ड, 12, व, 65, जिओ प्लेट, 14, ढक्कन, 145, टेलीकॉम कार्ड, 105 ब्लैकबेरी मोबाइल फोन बरामद हुए। 17, एलएलसी कार्ड, एल एम डी कार्ड, जिओ प्लेयर टेलीकॉम कार्ड,
एनसीआर, क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई टावरों से हुई, चोरियों में से कनेक्टेड है।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पांचों शातिर चोर गिरोह ने बताया कि पांचो वह छठे भागे हुए मुम्तियाज पुत्र नजीर निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद दिल्ली का एक गिरोह है। हम सभी मिलकर जिओ टावर में से एलएलसी कार्ड एल एम डी कार्ड जिओ प्लेयर वडक्कन टेलीकॉम कार्ड एलएलसी कार्ड अन्य आदि सामान चोरी करते हैं। इन सभी सामान को बेचने का काम करते हैं। यहां से चोरी किए हुए प्लेटो चिपो को चाइना देश को(ब्लू डॉट कोरियर) गांधीनगर थाना गांधीनगर दिल्ली के माध्यम से डीएचएल कोरियर के द्वारा सप्लाई करके मुनाफा कमाते हैं। यही हमारा पेशा है। गाजियाबाद पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा इस पूरे गिरोह के संबंध किस किस देश से हैं और कहां कहां से हैं। इसकी भी छानबीन में जुट गई है। इन सभी शातिर पांचो चोरों को जेल भेज दिया गया है।
close