लोनी | कश्यप समाज द्वारा लोनी में नरेंद्र कुमार कश्यप का भव्य स्वागत किया गया।
24x7 Ghaziabad News
भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा नरेंद्र कुमार कश्यप को प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश बनाए जाने पर वीरेंद्र कश्यप प्रधान जी (पूर्व सभासद प्रत्याशी) की अगुवाई में हजारों की संख्या में कश्यप समाज के लोगो द्वारा ढोल नगाड़ों और नरेंद्र कश्यप जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि उदघोषो के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर फुलमाला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
वीरेंद्र कश्यप प्रधान के आग्रह पर सभी लोग प्रधान के घर मंगल बाजार रोड राजीव गार्डन पर एकत्रित हुए और वहां से सभी नाला रोड संगम विहार स्थित कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया।
यह भी पढ़े:- लोनी विधायक प्रतिनिधि पर लगाए आरोप
इस मौके पर मुख्य रुप से जितेंद्र कश्यप समाजसेवी (जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा), राजपाल कश्यप (वरिष्ठ भाजपा नेता), जोगिंदर कश्यप प्रधान, बाबूराम कश्यप, इंद्रपाल कश्यप, महेश कश्यप, राकेश कश्यप, धर्मबीर कश्यप, बबलू कश्यप, पिंटू कश्यप, जगदीश कश्यप, कवरपाल कश्यप, महिपाल कश्यप, अंग्रेजपाल कश्यप, योगेश कश्यप, यश कश्यप, उदयवीर कश्यप, महासिंह कश्यप,नरेश बिरजवासी कश्यप, आकाश पांचाल,सुरेश कश्यप, अजित सैन,पहलसिह कश्यप,राजेश कश्यप पहलवान, अमित कश्यप,बसंत गोस्वामी,सोरभ कश्यप, पप्पू सैन,राकेश भारद्वाज, राधाचरण कश्यप, बनवारी मोघा, योगेंद्र कश्यप, मनोज कश्यप, रामू कश्यप, सुनील कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन