लोनी | मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी बदमाश घायल
24x7 Ghaziabad News
जनपद के लोनी इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। 50 हजार का इनामी बदमाश सोनू डेढ़ा के पैर में गोली लगी है। एक कांस्टेबल भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। पकड़ा गया बदमाश हत्या और रंगदारी के मामले में वांटेड था।
मुठभेड़ में कांस्टेबल भी घायल।
पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि यह मुठभेड़ लोनी थाना क्षेत्र में बंथला नहर के नजदीक हुई। पुलिस को खबर मिली थी कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक बदमाश सोनू डेढ़ा निवासी डीएलएफ अंकुर विहार के पैर में गोली लगी है। गाजियाबाद पुलिस से उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। उसका साथी अनिल फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल विजय राठी भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े:- लोनी विधायक प्रतिनिधि पर लगाए आरोप
बाइक और पिस्टल हुई बरामद
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पकड़े गए बदमाश से एक बाइक व .32 बोर का पिस्टल मिला है। डीएलएफ में आठ महीने पहले एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी। इसके अलावा एक व्यापारी से रंगदारी मांगी गई थी। दोनों मामलों में सोनू डेढ़ा फरार चल रहा था।
विज्ञापन