Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | बेटी का कर रहे थे इंतजार लेकिन आई खबर | कुल्लू में बादल फटने से बही गाजियाबाद की युवती


लोनी | बेटी का कर रहे थे इंतजार लेकिन आई खबर | कुल्लू में बादल फटने से बही गाजियाबाद की युवती

24x7 Ghaziabad News
लोनी खंड के निस्तौली गांव के एक परिवार की 25 वर्षीय बेटी को कुल्लू की पार्वती घाटी स्थित कसोल हाइट्स नामक अपने रिसार्ट से घर आना था। परिवार के सदस्यों को बेसब्री से उनके आने का इंतजार था। लेकिन कुल्लू से उसके लापता होने की खबर मिली। परिवार के लोग उनके लिए चितित हैं। स्वजन देर रात कुल्लू को रवाना हो गए।

लोनी | बेटी का कर रहे थे इंतजार लेकिन आई खबर | कुल्लू में बादल फटने से बही गाजियाबाद की युवती


लोनी खंड के अंतर्गत निस्तौली गांव निवासी विनोद चौधरी ने बताया कि उनका कुल्लू के पार्वती घाटी में अर्जुन नामक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में कसौल हाइट्स के नाम से रिसार्ट है। 26 जून को उनकी 25 वर्षीय बेटी विनीता चौधरी रिसोर्ट पर गईं थी। मंगलवार दोपहर उनकी बेटी से बात हुई तो उन्होंने बुधवार को घर आने की बात कही थी। स्वजन को उनके आने का इंतजार था। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें जानकारी मिली कि पार्वती वैली में बादल फट गया है। इसके बाद उनकी बेटी लापता है। घटना में रिसार्ट को भी काफी नुकसान हुआ है। वह लगातार बचाव कार्य कर रही टीम से संपर्क साधे हुए हैं लेकिन देर शाम तक विनीता की कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात पिता व अन्य रिश्तेदार कुल्लू के लिए रवाना हो गए।

कुल्लू में बादल फटने से बही गाजियाबाद की युवती

कुल्लू की पार्वती घाटी में कसोल एक प्रमुख बिंदु है। पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ गांव कसोल कुल्लू से महज 40 किलो-मीटर की दूरी पर स्थित है। इन सबके अलावा कसोल इज़राइली पर्यटकों की भरमार के लिए भी जाना जाता है। इज़राइली पर्यटकों की भीड़ के चलते यहां कई इजराइली रेस्तरां आदि देखे जा सकते है। वहीं हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने कहर मचा दिया है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की लाहुल घाटी में बादल फटने से नालों में आई बाढ़ में दस लोग बह गए। इनकी तलाश में हिमाचल पुलिस और आइटीबीपी जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह तोजिंग नाले में दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि जिला कुल्‍लू की पार्वती नदी में अचानक जलस्‍तर बढ़ने से किनारे से गुजर रहे 25 वर्षीय पूनम और 4 साल का उसका बेटा निकुंज बुधवार सुबह 6:15 बजे नदी में बह गए। उन्होंने बताया कि एक स्‍थानीय व्‍यक्ति एवं गाजियाबाद की महिला भी बाढ़ के पानी में बह गए है।

विनीता परीक्षा देने आ रही थी।

विनीता डीएसएसबी की तैयारी कर रही थीं। दो अगस्त को उन्हें डीएसएसबी की परीक्षा देनी थी। जिसके लिए वह घर आ रही थीं।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close