छोटा हरिद्वार मंदिर परिसर में सेवादार की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार।
- पुलिस बोलीं-मीट और शराब की बात कहकर माहौल को भड़काने का किया गया था प्रयास
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
छोटा हरिद्वार गंग नहर मुरादनगर में मंदिर के सेवादार की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मंदिर किनारे खाना खाने को लेकर हुई कहासुनी में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान सेवादार के सिर में डंडा जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। मीट खाने और शराब पीने की बात को पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि सिर्फ माहौल भड़काने के लिए कुछ लोगों ने इस तरह का बयान दिया होगा।
छोटा हरिद्वार मुरादनगर में गंगनहर किनारे शनि मंदिर है। इसमें लंकापुरी निवासी विनोद भगतजी महंत हैं। उनके दो सहयोगी प्रवीण निवासी शोभापुर मेरठ और देवेंद्र निवासी मुरादनगर भी मंदिर परिसर में रहते हैं। स्कूटी सवार तीन युवक आए। स्कूटी खड़ी करके मंदिर के किनारे खाना खाने लगे। मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है कि तीनों युवक शराब पी रहे थे और मीट खा रहे थे। मंदिर से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हमला बोल दिया। पिटाई में प्रवीण की मौत हो गई।
यह भी देखें:- लोनी कांड | बुजुर्ग पिटाई प्रकरण मिस राणा अय्यूब पहुँची थाना लोनी बॉर्डर। करीब 2 घंटे हुई पूछताछ
देखिए वीडियो 👇
देखिए वीडियो 👇
क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि फुटेज में स्कूटी का नंबर दिखा। इसके जरिये पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान नितिन और अश्वनी निवासी मुरादनगर व आकाश उर्फ कल्लू निवासी परतापुर मेरठ के रूप में हुई है।
स्कूटी के नम्बर से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज देखी गई। इसमें मीट खाने या शराब पीने जैसी बात की पुष्टि नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि आरोपी तीन थे और मंदिर की तरफ से 5-6 लोग थे। फुटेज में दिख रहा है कि पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट हुई। इस दौरान प्रवीण के सिर में डंडा जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला गैर इरादतन हत्या में दर्ज करके आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।