बनना चाहता था पश्चिम उत्तर प्रदेश का डॉन चढ़ा पुलिस के हत्थे
24x7 Ghaziabad News
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में थाना ट्रॉनिका सिटी के अंतर्गत सोमवार चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है जिसको वह सोशल जिसको वह सोशल मीडिया पर दिखाकर पश्चिम उत्तर प्रदेश का डॉन बनना चाहता था।
देखिए वीडियो 👇
जनपद में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद अमित पाठक के निर्देशन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 ईरज रजा के परिवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रोनिका सिटी संदीप कुमार सिंह की टीम द्वारा सोमवार को खानपुर जप्ती मोड ट्रोनिका सिटी से दौराने चैकिंग अभियुक्त रितिक मलिक पुत्र स्याम सिह निवासी ग्राम सरनावली थाना फुगाना जनपद मु0नगर को मय एक अदद तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपराध कारित करने का तरीका/पछताछ का विवरण:-
पकडे गये अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि साहब उसके द्वारा फेसबुक व व्हाट्सएप पर इसी तमंचे के साथ वीडियो व फोटो बनाकर अपलोड करके मै पश्चिमी उत्तर प्रदेश का डॉन बनना चाहता था और जनता मे भय उत्पन्न करना चाहता था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
रितिक मलिक पुत्र स्याम सिह मूल निवासी ग्राम सरनावली थाना फुगाना जनपद मु0नगर हाल पता-म0न0 जी 2616
मंगला बाजार रोड रामपार्क थाना ट्रोनिकासिटी गाबाद
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0-467/21 धारा 188/336 भादवि थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद
2.मु0अ0सं0- 4681/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद
गिरफ्तार एंव बरामदगी करने वाली पलिस टीम:-
1. प्र0नि0 संदीप कुमार सिंह थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
2. उ0नि0 अनुज कुमार थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
3. हे0का0 1541 गजेन्द्र सिह थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
4. है0का0 115 राणा ट्रोनिका सिटी
विज्ञापन